/mayapuri/media/media_files/2025/04/14/9j2bxwYCrkvxAxhb3U63.jpg)
Salman Khan receives New death threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी (Salman Khan receives death threat) मिली हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार, 14 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा है जिसमें भाईजान को जान से मारने की धमकी दी गई हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं.
एक्टर की कार को बम से उड़ाने की भी दी गई चेतावनी (Salman Khan gets another death threat)
दरअसल, सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा है. सूत्रों के अनुसार, मैसेज में एक्टर को उनके मुंबई स्थित आवास के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई है और उनकी कार को बम से उड़ाने की भी चेतावनी दी गई है. मामले की जांच चल रही है.
सलमान खान के घर हुई थी फायरिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 अप्रैल 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो युवक फायरिंग कर भाग गए थे. हमलावरों ने लॉरेंस गैंग के निर्देश पर वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. जिसके बाद अपनी सिक्योरिटी के चलते सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ बनाया गया. वहीं एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं.
सिकंदर में नजर आए थे सलमान खान
सलमान 2023 के बाद पहली बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं, जिसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिका में हैं. सिकंदर रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी. Sacnilk.com के अनुसार सिकंदर ने 15 दिनों में 109 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया हैं.
Tags : salman khan new film | salman khan new look | salman khan new movie | Salman Khan News | salman khan new movie update | Salman Khan New Movies | salman khan news latest | salman khan news today | salman khan new update news | Salman Khan new video | Salman Khan death threat | Salman Khan Death Threat Case | Salman Khan Death Threats
Read More
Sonu Kakkar ने Neha Kakkar और Tony Kakkar से खत्म किया रिश्ता, गौतमी कपूर ने दिया रिएक्शन