'WAR 2' और 'Pathaan 2' में नहीं होगा Salman Khan का कैमियो, जानें वजह ताजा खबर: सलमान खान को लेकर खबरें आ रही थी कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 और पठान 2 में टाइगर की भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सलमान खान फिल्म वॉर 2 और पठान 2 में कैमियो करते हुए नजर नहीं आएंगे. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह. By Asna Zaidi 13 Mar 2024 in ताजा खबर New Update Salman Khan Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खानअपनी बेहतरीन एक्टिंग का जादू दर्शकों पर चलाने में कामयाब रहे. वहीं साल 2023 में एक्टर ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में धमाकेदार कैमियो किया था. जिसके बाद खबरें आने लगी कि सलमान खान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 और पठान 2 में टाइगर की भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सलमान खान फिल्म वॉर 2 और पठान 2 में कैमियो करते हुए नजर नहीं आएंगे. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह. इस वजह से नहीं होगा सलमान खान का कैमियो दरअसल, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान स्पाई यूनिवर्स की अब तक बनी पांच फिल्मों में से चार में नजर आ चुके हैं. वहीं वाईआरएफ टीम को लगता है कि अब सलमान को एक महत्वपूर्ण मोड़ पर उस यूनिवर्स में एंट्री करना चाहिए. फिल्मों में रैंडम कैमियो करने से टाइगर के किरदार की ताकत फीकी पड़ने लगेगी. उन्होंने (आदित्य चोपड़ा) सलमान से टाइगर के लिए बनाई गई बड़ी योजनाओं के बारे में बात की है और सलमान भी सहमत हो गए हैं. भविष्य में धमाकेदार वापसी करना चाहते है सलमान खान वहीं रिपोर्ट में आगे लिखा गया कि सलमान 'वॉर 2' और 'पठान 2' में कैमियो नहीं करने वाले हैं. सलमान को खुद कैमियो करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वहीं सलमान कैमियो करते-करते थक गए हैं. अब वह कुछ सशक्त और महत्वपूर्ण काम करना चाहते हैं. आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते कि यूनिवर्स में कैमियो एक मजाक बनकर रह जाए. इसलिए, वह भविष्य की टाइमलाइन में एक-दूसरे की कहानी में महत्वपूर्ण पात्रों की भूमिकाओं पर विशेष ध्यान देंगे. टाइगर की वापसी बेहद अनोखे अंदाज में होने वाली है. सलमान खान का वर्कफ्रंट भाईजान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म द बुल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान ने हाल ही में साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस की नई फिल्म किक 2 के लिए हाथ मिलाया है. इस बात का एलान खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है. Read More: प्रेग्नेंट नहीं हैं Sidhu Moosewala की मां, सामने आया पिता का बयान! देवोलीना भट्टाचार्जी की फिल्म Bengal 1947 का फर्स्ट पोस्टर आउट हिना खान- अली गोनी समेत इन टीवी स्टार्स ने दी रमज़ान की मुबारकबाद Bigg Boss 17 के विनर MC Stan का यूट्यूब अकाउंट का हुआ हैक #Salman Khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article