/mayapuri/media/media_files/SbJEIsBlFcDnaX8mf2H1.png)
Ramadan 2024
ताजा खबर: Ramadan 2024: इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमज़ान (Ramadan) का महीना नौवां महीना है जिसे सबसे खास और पवित्र माना जाता है. वहीं आज 12 मार्च 2024 से रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. हर कोई रमज़ान का बेसब्री से इंतज़ार करता हैं. वहीं रमज़ान के पवित्र महीना शुरु होने पर हीना खान और अली गोनी समेत कई टीवी सेलेब्स ने अपने फैंस को बधाई दी हैं.
हिना खान ने शेयर की तस्वीर
Bismillah 🌙 🤲 https://t.co/rDJB1vDfk8
— Hina Khan (@eyehinakhan) March 10, 2024
हिना खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रमज़ान के एलान की तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए टीवी एक्ट्रेस ने लिखा, "बिस्मिल्लाह".
अली गोनी ने कहा रमज़ान मुबारक
Ramadan Kareem 🌙❤️
— Aly Goni (@AlyGoni) March 11, 2024
Dua mein yaad rakhna 🤲🏻 pic.twitter.com/nFyz8UfTOJ
टीवी एक्टर अली गोनी ने मस्जिद से हाथ में तसबीह लिए सफेद कपड़े पहने हुए अपनी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "रमजान करीम. अपनी दुआओं में याद रखें. रमज़ान मुबारक".
गौहर खान ने शेयर की पोस्ट
गौहर खान ने भी रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए लिखा, "रमज़ान मुबारक. सभी के लिए शांति और प्रेम हो. अल्लाह भूखों को खाना मुहैया कराए, आमीन".
आसिम रियाज ने फैंस के साथ शेयर की तस्वीर
RAMADAN MUBARAK 🌙 pic.twitter.com/K27METkDhz
— Asim Riaz (@imrealasim) March 11, 2024
आसिम रियाज ने काला कुर्ता और पायजामा पहने हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "रमजान मुबारक".
Read More:
Bigg Boss 17 के विनर MC Stan का यूट्यूब अकाउंट का हुआ हैक
Diljit Dosanjh ने किया मठ का दौरा,सिंगर ने भिक्षुओं के साथ बिताया समय
तेलुगु फिल्म डायरेक्टर Surya Kiran का 48 साल की उम्र में हुआ निधन
सनी देओल की फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता धीरजलाल शाह का निधन