Advertisment

Sanjay Dutt Upcoming Movie:2025 के दूसरे हाफ में बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे संजय दत्त, इन बड़ी फिल्मों में आएंगे नजर

ताजा खबर: बॉलीवुड के 'खलनायक' और 90 के दशक के सुपरस्टार संजय दत्त एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. बीते वर्षों में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ

New Update
1000054662
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के 'खलनायक' और 90 के दशक के सुपरस्टार संजय दत्त एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं. बीते वर्षों में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवा चुके संजू बाबा अब 2025 के दूसरे हाफ में बड़े पर्दे पर कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों में दिखाई देंगे. एक्शन, हॉरर और थ्रिलर से भरपूर उनकी ये आगामी फिल्में दर्शकों के लिए मनोरंजन का फुल डोज साबित हो सकती हैं. आइए जानते हैं उनकी अपकमिंग मूवीज के बारे में विस्तार से.

1. बागी 4 (Baaghi 4) – एक्शन का नया अध्याय

baaghi 4

रिलीज डेट: 5 सितंबर 2025

संजय दत्त की सबसे चर्चित आगामी फिल्मों में से एक है ‘बागी 4’, जो कि टाइगर श्रॉफ की हिट एक्शन फ्रेंचाइजी का अगला भाग है. इस फिल्म में संजय दत्त एक धमाकेदार विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बीते साल फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें उनका लुक काफी इंटेंस और डरावना नजर आया. माना जा रहा है कि इस बार की कहानी पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल और हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर होगी.

2. धुरंधर (Dhurandhar) – रणवीर सिंह संग स्क्रीन शेयर

sunjay dutt in dhurandhar

रिलीज डेट: 5 दिसंबर 2025

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में भी संजय दत्त की एंट्री हो चुकी है. हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर में संजय दत्त का दमदार स्वैग देखने को मिला, जिसने फैन्स के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी. फिल्म में उनका किरदार अहम और कहानी में मोड़ लाने वाला बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हो चुका है, और अब फैंस को 5 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है.

3. द राजा साहब (The Raja Saab) – हॉरर और कॉमेडी का तड़का

sunjay dutt in raja saab

रिलीज डेट: 5 दिसंबर 2025

प्रभास की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साहब’ में भी संजय दत्त का मुख्य किरदार है. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें संजय दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाते भी नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म के सेट पर 1500 से ज्यादा लोगों ने एक विशाल हवेली तैयार की है, जो इस फिल्म का मुख्य आकर्षण होगी. यह फिल्म भी दिसंबर में ‘धुरंधर’ के साथ रिलीज होगी, जिससे संजय दत्त की डबल धमाल तय मानी जा रही है.

4. केडी द डेविल (KD The Devil) – साउथ सिनेमा से जुड़ी उम्मीदें

sunjay ditt upcoming movie

रिलीज संभावित: 2025 के अंत में

साउथ एक्टर ध्रुव सरजा की एक्शन फिल्म ‘केडी द डेविल’ में संजय दत्त एक अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें उनका अंदाज फुल ऑन एक्शन मोड में दिखाई देता है. यह फिल्म साउथ और हिंदी दर्शकों दोनों के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकती है

sanjay dutt | sanjay dutt news | Sanjay Dutt movie | KD - The Devil 

Read More

Neha Bhasin: नेहा भसीन ने बताया क्यों की थी 20 की उम्र में आत्महत्या की कोशिश

Dhurandhar Movie: Ranveer Singh की 'धुरंधर' के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बने Rahul Gandhi? जानिए वायरल नाम के पीछे की सच्चाई

Junaid Khan Upcoing movie:Aamir Khan के बेटे जुनैद की नई फिल्म का ऐलान, साउथ एक्ट्रेस संग निभाएंगे लव स्टोरी

Panchayat season 4: पंचायत सीजन 4' के हटाए गए किसिंग सीन पर बोले Jitendra Kumar, कहा- 'सांविका की ......'

Advertisment
Latest Stories