/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/neha-bhasin-neha-bhasin-told-why-she-tried-to-commit-suicide-at-the-age-of-20-2025-07-08-17-22-19.jpg)
ताजा खबर:Neha Bhasin Tried To Suicide: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा भसीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया है जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है. 'कुछ खास है', 'ढुंकी' और 'जग घूमेया' जैसे सुपरहिट गानों (Neha Bhasin Superhit Songs) से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली नेहा ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसका कारण था बॉडी शेमिंग.
विवा के दिनों का दर्द
नेहा भसीन ने 2002 में पॉप गर्ल बैंड विवा के ज़रिए करियर की शुरुआत की थी. यह बैंड रियलिटी शो Coke [V] Popstars से बना था और इसके सदस्य थे – सीमा रामचंदानी, प्रतीची मोहापात्रा, महुआ कामत और अनुष्का मनचंदा. बैंड बनने के कुछ ही समय बाद, नेहा को बॉडी को लेकर तंज झेलने पड़े.भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान नेहा ने बताया कि 2003 में, यानी करियर के सिर्फ एक साल बाद, उन्हें फैट बर्नर गोलियां दी गईं. उन्हें उस समय इन दवाओं के दुष्प्रभाव की जानकारी नहीं थी.
"50 किलो थी फिर भी मोटी कहकर अपमानित किया गया"
नेहा ने बताया कि एक टेलीविजन चैनल, जिससे विवा जुड़ा था, उसके एक प्रतिनिधि ने एक बार सबके सामने उनकी बॉडी को लेकर शर्मसार किया."एक बार मीटिंग में उसने मेरी वीडियो पर मेरी पेट को घेरा बना कर दिखाया और बोला – देखो, तुम कितनी मोटी हो. इसी वजह से हम वीडियो रिलीज नहीं कर सकते. मैं उस समय सिर्फ 50 किलो थी."उस अपमान से आहत होकर नेहा घर पहुंचीं और गुस्से में आधी से ज्यादा फैट बर्नर की शीशी पी गईं. उन्होंने कहा, “वो मेरी आत्महत्या की कोशिश थी. दो दिन तक मैं उल्टियां करती रही. बैंड को भी नहीं पता चला कि मेरे साथ क्या हुआ था.”
PMS और हार्मोनल इश्यू से भी झेलीं परेशानियां
नेहा ने पिछले कुछ वर्षों में अपने स्वास्थ्य संघर्ष को लेकर भी खुलकर बात की है. 2024 में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें Premenstrual Dysphoric Disorder (PMDD) नामक बीमारी है, जिससे वो किशोरावस्था से जूझ रही हैं. इसके अलावा 2022 में उन्हें लो प्रोजेस्ट्रोन होने की भी जानकारी मिली, जिसकी वजह से हर महीने का आधा समय उनके लिए बेहद कठिन हो जाता है.
करियर की झलक
नेहा भसीन एक बहुत ही बहुप्रतिभाशाली गायिका हैं, जिन्होंने हिंदी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में गाने गाए हैं. विवा के टूटने के बाद उन्होंने सोलो करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड से लेकर इंडी म्यूजिक तक अपनी अलग पहचान बनाई.उनके कुछ फेमस गाने हैं: कुछ खास है (Fashion Movie),जग घूमेया (Sultan Movie),ढुंकी (Maire Brother Ki dulhan)अस्सलाम-ए-इश्कुम (Gundey),नेहा ने रियलिटी शो Bigg Boss OTT और Bigg Boss 15 में भी भाग लिया और अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं.
neha bhasin famous songs | neha bhasin new song | neha bhasin new song video | neha bhasin latest punjabi songs | neha bhasin songs