Advertisment

Salman Khan, Priyanka Chopra और Akshay Kumar की फिल्म 'Mujhse Shaadi Karogi' ने पूरे किए 21 साल, अनीस बज्मी ने शेयर किया खास पोस्टर

ताजा खबर: सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' ने 21 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर निर्देशक Anees Bazmee ने पोस्ट शेयर किया हैं.  

New Update
Mujhse Shaadi Karogi film
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mujhse Shaadi Karogi 21 Years: 2004 में आई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' (Mujhse Shaadi Karogi) आज भी दर्शकों के दिलों में बसी है, फिल्म में सलमान खान (समीर), अक्षय कुमार (सनी) और प्रियंका चोपड़ा (रानी) की तिकड़ी ने तहलका मचा दिया था  वहीं आज, 30 जुलाई 2025 को फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' ने 21 साल पूरे कर लिए हैं  इस खास मौके पर फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया हैं  

अनीस बज्मी ने शेयर किया पोस्टर

आपको बता दें निर्देशक अनीस बज्मी ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्टर शेयर किया हैं जिसमें सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा नजर आ रहे हैं  इस पोस्टर को शेयर करते हुए निर्देशक ने लिखा, "मुझसे शादी करोगे के 21 साल पूरे हो गए  एक ऐसी फिल्म जो आज भी मुस्कान, हंसी और थोड़ा पागलपन लेकर आती है  प्यार के लिए आभारी हूं" 

साल 2004 में रिलीज हुई थी 'मुझसे शादी करोगी' 

Mujhse Shaadi Karogi

'मुझसे शादी करोगी' डेविड धवन द्वारा निर्देशितऔर साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित 2004 में बनी एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है   इस फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ अमरीश पुरी , कादर खान, सतीश शाह और राजपाल यादव सहायक भूमिकाओं में हैं  मुख्य रूप से गोवा में सेट , मुझसे शादी करोगी दो पुरुषों (सलमान खान और अक्षय कुमार) के कारनामों पर आधारित है जो एक महिला (प्रियंका  चोपड़ा) का दिल जीतने की कोशिश करते हैं  यह फिल्म एंगर मैनेजमेंट (2003) पर आधारित है 

सलमान खान का वर्कफ्रंट 

salman khan

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान खान कबीर खान द्वारा निर्देशित अपनी 2015 की हिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं  वह अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित आगामी युद्ध ड्रामा 'बैटल ऑफ गलवान' में भी नज़र आएंगे, जो भारत और चीन के बीच 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है  यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है  इसके अलावा, सलमान पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन में होस्ट के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. 

'हेरा फेरी 3' की तैयारी कर रहे हैं अक्षय कुमार

Hera Pheri 3 film

इस बीच, अक्षय कुमार आखिरी बार हाउसफुल 5 में नजर आए थे, जो अपने स्टार कास्ट के बावजूद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब वह बहुप्रतीक्षित हेरा फेरी 3 की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ फिर से नजर आएंगे.

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

Priyanka Chopra

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार हेड्स ऑफ स्टेट में देखा गया था, जिसमें इदरीस एल्बा और जॉन सीना मुख्य भूमिका में थे. एक्ट्रेस की अगली फिल्म एसएस राजामौली के साथ महेश बाबू के साथ है, जिसका संभावित नाम एसएसएमबी 29 है.

Tags : Mujhse Shaadi Karogi film | salman khan new film | salman khan new movie | salman khan new movie update | Salman Khan News | salman khan news latest | salman khan new update news | akshay kumar | Priyanka Chopra

Read More

Param Sundari Song Pardesiya Out: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म ‘परम सुंदरी’ का सॉन्ग ‘परदेसिया’ आउट

Illegal Betting Apps Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर ईडी के सामने पेश हुए Prakash Raj, Vijay Deverakonda को भी किया गया तलब

Param Sundari New Release Date: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म 'परम सुंदरी' की नई रिलीज डेट आई सामने

Salman Khan से मिलने के लिए दिल्ली से भागे तीन नाबालिग लड़के, पुलिस ने शुरु की जांच पड़ताल

Advertisment
Latest Stories