/mayapuri/media/media_files/2025/07/30/param-sundari-new-release-date-2025-07-30-12-32-12.jpeg)
Param Sundari New Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी 'परम सुंदरी' (Param Sundari) काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस काफी समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. वहीं अब मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर 'परम सुंदरी' की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है. रिलीज डेट के साथ ही मेकर्स ने एक नया मोशन पोस्टर भी जारी किया गया.
इस दिन रिलीज होगी 'परम सुंदरी'
आपको बता दें कि मेकर्स ने आज, 20 जुलाई को सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'परम सुंदरी' की रिलीज डेट शेयर की हैं. मेकर्स द्वारा शेयर की गई वीडियो की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के नए पोस्टर से होती है.कुछ दिन पहले, नए प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग तब की गई थी जब दोनों कलाकार मैडॉक ऑफिस में नजर आए थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी, दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स की, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अभिनीत, परम सुंदरी, 29 अगस्त को रिलीज हो रही है.और सिर्फ एक घंटे में, 2025 के प्रेम गान, परदेसिया के साथ इस प्रेम कहानी की हर धड़कन और हर भावना को महसूस करें". बता दें इससे पहले यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली थी.
दिल को छू लेगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की लव स्टोरी
वहीं मैडॉक द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, यह फिल्म "प्यार की एक दिल को छू लेने वाली कहानी का वादा करती है, जहां दो दुनियाएं टकराती हैं और चिंगारी फूटती है.केरल के लुभावने बैकवाटर्स में स्थापित, यह प्रेम कहानी हंसी, अराजकता और अप्रत्याशित मोड़ का एक रोलरकोस्टर है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी".
दिनेश विजान ने कही ये बात
मैडॉक के प्रमुख दिनेश विजान ने इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि, "यह मणि-सर (मणिरत्नम) द्वारा बनाई गई 'साथिया' (तमिल ड्रामा-रोमांस फिल्म "अलाई पयुथे" का हिंदी रीमेक) जैसी फिल्मों की तरह है. इसमें जिस तरह का संगीत है और जान्हवी का एक साउथ इंडियन किरदार निभाना दिलचस्प है, सिड का उत्तरी दिल्ली के लड़के का किरदार निभाना और संघर्ष बहुत अच्छा है.यह 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को आगे ले जाने जैसा है - इसमें एक हाई-टेक आइडिया है.लेकिन हम एक तरह से 'कंतारा' की दुनिया में जा रहे हैं. हम उससे थोड़ा आगे जा रहे हैं".
Tags : Sidharth Malhotra news | sidharth malhotra new movie | Janhvi Kapoor Film | Janhvi Kapoor films
Read More
Salman Khan से मिलने के लिए दिल्ली से भागे तीन नाबालिग लड़के, पुलिस ने शुरु की जांच पड़ताल
Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'