Advertisment

Salman Khan से मिलने के लिए दिल्ली से भागे तीन नाबालिग लड़के, पुलिस ने शुरु की जांच पड़ताल

ताजा खबर: Salman Khan: 25 जुलाई को दिल्ली से तीन नाबालिग लड़के लापता हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों लड़के सलमान से मिलने के लिए दिल्ली से भागे थे.

New Update
Three Minor Fans  Run Away To Meet Salman Khan Found After Missing For Four Days
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Salman Khan Minor Fans: सलमान खान (Salman Khan) आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. वह दशकों से लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. हर पीढ़ी में उनके फैंस की एक बड़ी संख्या है. वहीं अब सलमान के फैंस से जुड़ा सबको चौंका देने वाला मामला सामने आया हैं. दरअसल, 25 जुलाई को दिल्ली से तीन नाबालिग लड़के लापता हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों लड़के सलमान से मिलने के लिए दिल्ली से भागे थे.

सलमान खान से मिलने के लिए घर से भागे नाबालिग लड़के

salman khan

आपको बता दें कि 9, 11 और 13 साल के तीन नाबालिग लड़के सलमान खान से मिलने के लिए दिल्ली से मुंबई भाग गए थे. यह सब तब शुरू हुआ जब लड़कों ने महाराष्ट्र के जालना के वाहिद नाम के एक लड़के से बातचीत शुरू की, जिसने दावा किया कि वह सलमान से मिल चुका है और उनकी भी मुलाक़ात कराएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों लड़के 25 जुलाई को अपने परिवारों को बताए बिना घर से निकल गए, जिससे उनके माता-पिता घबरा गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

पुलिस को मिलो हाथ से लिखा नोट

salman khan

वहीं जांच के शुरुआती दौर में पुलिस को एक लड़के के घर से एक हाथ से लिखा नोट मिला. नोट में साफ लिखा था कि वे जालना में वाहिद से मिलने वाले हैं. सीसीटीवी कैमरों की जाँच के बाद, लड़कों की अजमेरी गेट रेलवे स्टेशन पर तस्वीर ली गई. जिसके बाद पुलिस ने अंदाजा लगाया कि तीनों लड़के ट्रेन से ही मुंबई के लिए रवाना हुए थे.  इस मामले की तेजी से जांच करते हुए पुलिस ने ट्रेनों के शेड्यूल की जांच की और जो ट्रेन स्थिति से मेल खाती थी, वह दिल्ली से महाराष्ट्र जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस थी. 

सलमान के मिलाने के वादे से मुकर गया था वाहिद

Salman Khan

जब वाहिद को पता चला कि पुलिस मामले में शामिल है और लड़कों के परिवार उन्हें ढूढ रहे हैं, तो वह लड़कों को सलमान से मिलवाने के वादे से मुकर गया. इसके बाद लड़कों ने जालना जाने का अपना प्लान रद्द कर दिया और नासिक में ट्रेन से उतर गए. हालांकि वाहिद से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन फोन पर थोड़ी-बहुत बातचीत से पुलिस को लड़कों का पता लगाने में मदद मिली. इसके बाद लड़कों ने जालना जाने की अपनी योजना रद्द कर दी और नासिक में ट्रेन से उतर गए. हालांकि वाहिद से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन फोन पर थोड़ी-बहुत बातचीत से पुलिस को लड़कों का पता लगाने में मदद मिली.

पुलिस ने लड़कों को किया परिवार के हवाले

Salman Khan

रेलवे पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की कथित मदद से, लापता होने के चार दिन बाद, लड़के नासिक के एक रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित पाए गए. वहीं पुलिस ने तीनों लड़कों को परिवार के हवाले कर दिया हैं.

Tags : Salman Khan | Salman Khan New Movies | salman khan new movie update | Salman Khan News | salman khan new show | Salman Khan new song | salman khan news latest | salman khan news today | Salman Khan film

Read More

Rupali Ganguly ने 'Anupamaa' और Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' की तुलना पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे समझ नहीं आता आप कैसे...'

Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान

Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'

Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav

Advertisment
Latest Stories