Advertisment

Salman Khan Birthday: सलमान खान इस तरह मनाएंगे अपना 60वां जन्मदिन

ताजा खबर: Salman Khan Birthday: सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं.वहीं सलमान इंडस्ट्री के चुनिंदा साथियों के साथ एक प्राइवेट पार्टी होस्ट करेंगे.

New Update
Salman Khan Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर में जन्मे सलमान खान को उनकी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ सादा जीवनशैली के लिए भी दुनियाभर में पसंद किया जाता है. करोड़ों दिलों पर राज करने वाले भाईजान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन (Salman Khan Birthday) मनाने जा रहे हैं. इस खास मौके पर खबरें हैं कि सलमान खान अपनी परंपरा के मुताबिक परिवार, करीबी दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा साथियों के साथ एक प्राइवेट और सादगी भरी बर्थडे पार्टी होस्ट करेंगे.

Advertisment

Salman Khan: पर्सनैलिटी राइट्स के लिए सलमान खान पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

पनवेल फार्महाउस में अपना बर्थडे मनाएंगे सलमान 

Salman khanदरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  "हर साल की तरह सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस पर एक प्राइवेट पार्टी करेंगे. उनके परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा, इनवाइटी में वे सभी डायरेक्टर भी शामिल होंगे जिनके साथ उन्होंने काम किया है". गेस्ट लिस्ट के सेलेक्टिव रहने की उम्मीद है, जिसमें इंडस्ट्री के बड़े इवेंट के बजाय लंबे समय से चले आ रहे पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों को प्रायोरिटी दी जाएगी.

Salman Khan Controversy: पान मसाला विवाद पर सलमान खान ने कही ये बात

डायरेक्टर्स की ओर से सलमान को मिलेगा खास तोहफा

salman khan

वहीं सेलिब्रेशन में एक स्पेशल टच देते हुए सूत्र ने बताया कि सलमान खान के लिए एक ट्रिब्यूट प्लान किया गया है. एक्टर के लिए उनके सभी डायरेक्टर्स के मैसेज वाला एक स्पेशल वीडियो तैयार किया गया है, जिसमें उनकी सिनेमाई जर्नी और उनके साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस होगा". यही नहीं सेलिब्रेशन जाने-पहचाने तरीके से होगा जो एक शांत मामला होगा और थोड़ी देर के लिए पब्लिक में होगा, जब सलमान केक काटने के लिए बाहर निकलेंगे, जिससे फैंस को इस मौके की एक झलक मिलेगी.

Shinchan Movie Spicy Kasukabe Dancers: शिनचैन: द स्पाइसी कसुकाबे डांसर्स का सोनी YAY पर हुआ प्रीमियर

सलमान खान का वर्कफ्रंट (Salman Khan workfront)

Battle of Galwanफिल्मों की बात करें तो, सलमान खान जल्द ही अपूर्वा लखिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म "बैटल ऑफ गलवान" (Battle of Galwan) में नजर आएंगे.फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी.

गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित होगी फिल्म (Battle of Galwan will be based on the Galwan Valley conflict)

battle of galwanफिल्म "बैटल ऑफ गलवान" 2020 के गलवान घाटी संघर्ष की गहन पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें उस अवधि के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वास्तविक जीवन की वीरता को दिखाया जाएगा.गोलीबारी पर प्रतिबंध लगाने वाले स्थायी समझौतों से बंधे होने के कारण, यह टकराव चालीस वर्षों में (Battle of Galwan will be based on the Galwan Valley conflict) सबसे घातक सीमा झड़पों में से एक बन गया. कठिन बाधाओं और विषम परिस्थितियों के बावजूद, भारतीय सेना ने असाधारण साहस का परिचय दिया और पत्थरों और लाठियों जैसे अस्थायी हथियारों से हाथापाई की. फिल्म में सलमान खान की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जबकि चित्रांगदा सिंह एक प्रभावशाली कलाकारों की टुकड़ी के रूप में उनके साथ हैं.

Ikkis: Dharmendra की याद में रखी जाएगी 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सलमान खान का जन्मदिन कब होता है? (When is Salman Khan’s birthday?)

सलमान खान हर साल 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं.

Q2. सलमान खान का जन्म किस साल हुआ था? (In which year was Salman Khan born?)

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था.

Q3. सलमान खान 2025 में कितने साल के हो गए हैं? (How old is Salman Khan in 2025?)

2025 में सलमान खान 60 साल के हो गए हैं.

Q4. सलमान खान का जन्म कहां हुआ था? (Where was Salman Khan born?)

सलमान खान का जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था.

Q5. सलमान खान अपना जन्मदिन कैसे मनाते हैं? (How does Salman Khan celebrate his birthday?)

सलमान खान आमतौर पर अपना जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ सादगी से सेलिब्रेट करते हैं.

Tags : salman khan birthday celebration | Salman Khan Birthday Special | Salman Khan birthday wish | salman khan new film | salman khan new movie | Salman Khan News | salman khan new movie update | salman khan news today 

Advertisment
Latest Stories