Advertisment

Karwa Chauth: हिना खान और भारती सिंह सहित टीवी स्टार्स ने मनाया करवा चौथ

टेलीविज़न: Karwa Chauth 2025: भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया, हिना खान-रॉकी जायसवाल सहित कई पॉपुलर कपल्स सोशल मीडिया पर करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की.

New Update
Karwa Chauth
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

TV Celebrities Celebrating Karwa Chauth: साल 2025 का करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) टीवी इंडस्ट्री के लिए भी खास रहा. इस पावन अवसर पर महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और सुख-शांति की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस बार कई टीवी सितारों ने भी त्योहार का उत्सव मनाया. भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया, हिना खान-रॉकी जायसवाल सहित कई पॉपुलर कपल्स सोशल मीडिया पर अपने उत्सव की तस्वीरें शेयर करते दिखे.

Advertisment

Karwa Chauth 2025: प्रियंका चोपड़ा से काजल अग्रवाल तक बॉलीवुड हसीनाओं ने मनाया करवा चौथ

हिना खान और  रॉकी जायसवाल

हिना खान और उनके पति रॉकी जायसवाल ने इस साल शादीशुदा जोड़े के रूप में अपना पहला करवा चौथ मनाया. इस कपल ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं और एक-दूसरे के लिए कुछ संदेश भी लिखे. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, "जब सच्चा प्यार सच्चे दिलों से मिलता है, तो बंधन सीमाओं से परे गहरा होता है. हमारी दुनिया एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमती है और हर उत्सव, हर त्यौहार, हर खुशी में हमारा प्यार और गहरा होता जाता है. हम बस एक-दूसरे की बाहों में खुशी से रहना चाहते हैं और जीवन में मिलने वाले हर उस मौके का आनंद लेना चाहते हैं जिसे हम साथ कहते हैं.हैप्पी करवा चौथ आप सभी को! आई लव यू रॉकी".

Hardik Pandya Girlfriend: हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा संग रिलेशन किया कंफर्म

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि कैसे उनके लिए यह वर्चुअल करवा चौथ जैसा था क्योंकि गुरमीत काम कर रहे थे. हालांकि, वे एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूके. सोशल मीडिया पर फैन्स ने एक-दूसरे के लिए व्रत रखने के लिए इस जोड़े की तारीफ की.

अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी ने भी अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. भले ही अर्जुन इन दिनों एक रियलिटी शो की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन नेहा ने पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाया. उन्होंने अपने घर को खूबसूरती से सजाया और मेहंदी रचाए हाथों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया.

भारती सिंह 

भारती सिंह ने करवा चौथ पर गुलाबी बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने पारंपरिक लुक को हैवी नेकलेस, ईयररिंग्स और बन हेयरस्टाइल से पूरा किया. फैन्स उनके इस खूबसूरत अंदाज़ की खूब तारीफ कर रहे हैं.

सारा खान

सारा खान शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कृष पाठक की एक तस्वीर भी शेयर करते हुए लिखा, "आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं" सारा खान और कृष पाठक ने 8 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज की थी.

Tags : bollywood Karwa Chauth | Bharti Singh | heena khan | heena khan and rocky jaiswal

Read More

Deepika Padukone बनीं भारत की फर्स्ट मेंटल हेल्थ एंबेसडर

Varinder Ghuman: सलमान खान के को स्टार वरिंदर घुमन का हार्ट अटैक से निधन

Advertisment
Latest Stories