/mayapuri/media/media_files/2025/04/01/DbbrUT8yLxDoo5qCzNDY.jpg)
Salman Khan Greets Fans On Eid: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी हालिया फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.वहीं दूसरी ओर सलमान खान ईद के मौके पर परिवार संग जश्न मनाते दिखे. सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से फैंस का अभिवादन किया. उन्होंने भीड़ को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और सभी को ईद की शुभकामनाएं दी.
सलमान खान ने ईद की परंपरा को रखा जारी
Shukriya Thank you aur sab ko Eid Mubarak! pic.twitter.com/EaW0CeaZWi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 31, 2025
आपको बता दें, सोमवार, 31 मार्च 2025 को सलमान खान ने ईद पर अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट से अपने फैंस का अभिवादन करते हुए उत्सव की खुशियां फैलाईं. सुपरस्टार ने इस साल की शुरुआत में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे खड़े होकर उत्साही भीड़ को हाथ हिलाया. सलमान ने अपने घर के बाहर जमा हुए फैंस की भीड़ को हाथ हिलाते हुए सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ देखा. एक चमकदार मुस्कान के साथ सलमान ने अपने अनुयायियों को ईद की शुभकामनाएं दीं. उनके साथ उनकी बहन अर्पिता खान के बच्चे, आहिल और आयत भी थे.
सलमान खान ने फैंस की ईद की मुबारकबाद
वहीं सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में सलमान अपने प्रशंसकों के उत्साह को देखते हुए, उनकी ओर हाथ हिलाते हुए और 'नमस्ते' के इशारे से आभार व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कैमरे में कैद कुछ कैंडिड पलों में, वह अपनी भतीजी आयत से बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. आयत से बात करते हुए, सलमान बाहर जमा प्रशंसकों की भीड़ की ओर इशारा करते हैं, जो भीड़ के उत्साह और एनर्जी को दर्शाता है. सलमान ने सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "शुक्रिया थैंक यू और सबको ईद मुबारक".
सलमान खान के घर हुई थी फायरिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 अप्रैल 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो युवक फायरिंग कर भाग गए थे. हमलावरों ने लॉरेंस गैंग के निर्देश पर वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. जिसके बाद अपनी सिक्योरिटी के चलते सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ बनाया गया.
ईद पर रिलीज हुई थी सिकंदर
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज (Sikandar Release) हो चुकी हैं.सलमान 2023 के बाद पहली बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं, जिसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म ने भारत में कुल 55 करोड़ का कलेक्शन (Sikandar box office collection) किया हैं. यहीं नहीं पूरे भारत में सिकंदर के 7,000 से ज्यादा शो हो चुके हैं.
Tags : Salman Khan Eid | salman khan eid celebration | salman khan eid celebration at home | salman khan eid mubarak | Salman Khan EID Releases | Salman Khan News | salman khan news latest | salman khan news today | film Sikandar
Read More