Advertisment

HAQ: ‘हक’ देखकर यामी गौतम की फैन बनीं सामंथा रूथ प्रभु

ताजा खबर: HAQ: यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा 'हक' को एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने खूब पसंद किया है और उन्होंने खुलकर फिल्म की तारीफ की है.

New Update
Samantha Ruth Prabhu
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

HAQ: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की नई फिल्म 'हक' (Haq) लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग ने न सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को भी प्रभावित किया है. यामी गौतम और इमरान हाशमी की इस कोर्टरूम ड्रामा को एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)  ने भी खूब पसंद किया है और उन्होंने खुलकर फिल्म की तारीफ की है. इसे एक इमोशनल एक्सपीरियंस बताते हुए सामंथा ने कहा कि हक ने उन्हें एक साथ प्यार, गुस्सा, कमजोरी और उम्मीद जैसे कई एहसास महसूस कराए.

Advertisment

HAQ: ‘हक’ की OTT सक्सेस पर Suparn Varma ने तोड़ी चुप्पी

सामंथा रूथ प्रभु ने की हक की तारीफ (Samantha Ruth Prabhu praises Haq)

Samantha Ruth Prabhu

आपको बता दें कि, सामंथा रूथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर 'हक' में यामी की परफॉर्मेंस की तारीफ की. सामंथा ने अपने नोट की शुरुआत में कहा, "मुझे यह फ़िल्म खत्म होते ही लिखना पड़ा क्योंकि मुझे डर था कि जो महसूस हुआ, उसका एक छोटा सा हिस्सा भी मैं खो दूँगी. ऐसी कहानियाँ बहुत कम मिलती हैं. इतनी गहराई से इंसानी. इतनी लेयर्ड. इतनी बिना किसी जजमेंट या भेदभाव के. और तब और भी कम मिलती हैं जब उन्हें इस लेवल के एक्टर यामीगौतम ने ज़िंदा किया हो".

Mardaani 3: ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर पर Siddharth Anand ने दिया रिएक्शन

यामी गौतम को लेकर बोली सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu on Yami Gautam)

वहीं सामंथा रूथ प्रभु ने माना कि शाजिया बानो के तौर पर यामी के किरदार ने उन्हें इस तरह से इमोशनल कर दिया कि उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है. एक्ट्रेस ने आगे कहा, "रेशुनाथ आपकी राइटिंग मेरे साथ रही. यामी गौतम आपकी परफॉर्मेंस ने मुझे इस तरह से इमोशनल कर दिया जिसे मैं पूरी तरह से समझा नहीं सकती. मैंने एक ही बार में सब कुछ महसूस किया. प्यार. गुस्सा. ताकत. कमज़ोरी. उम्मीद. यह सिनेमा है. यही वजह है कि हम जो करते हैं, करते हैं. यही वजह है कि हम हर उतार-चढ़ाव में यह रास्ता चुनते रहते हैं. शुक्रगुजार हूं, थैंक्यू. सुपर्ण वर्मा, इस कहानी को इतनी खूबसूरती से बताने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई."

Karan Aujla: करण औजला पर लगा पत्नी पलक को धोखा देने का आरोप

हक की स्टारकास्ट कौन सी है? (Haq Starcast) 

इमरान हाशमी एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान के रोल में, शाज़िया बानो के पति
यामी गौतम धर शाज़िया बानो के रोल में, अब्बास की पहली पत्नी
वर्तिका सिंह सायरा जहाँ के रोल में, अब्बास की दूसरी पत्नी
दानिश हुसैन मौलवी बशीर अनवर के रोल में, शाज़िया बानो के पिता
शीबा चड्ढा बेला जैन के रोल में
परिधि शर्मा इरम के रोल में, एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान की छोटी बहन, शाज़िया और सायरा की भाभी
एस. एम. ज़हीर मौलवी ए.क्यू. काज़ी के रोल में, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रेसिडेंट
असीम हट्टंगडी फ़राज़ सईद के रोल में
राहुल मित्रा मजिस्ट्रेट आर. एन. त्रिपाठी के रोल में
अनंग देसाई जज एच. एन. वशिष्ठ के रोल में
राजोशी विद्यार्थी शाज़िया बानो की माँ के रोल में
अपर्णा घोषाल एडवोकेट मोहम्मद अब्बास खान की मां के रोल में

हक़ की कहानी क्या है? (What is the story of Haq?) 


फिल्म में इमरान हाशमी ने मोहम्मद अहमद खान और यामी गौतम ने शाह बानो बेगम का लीड रोल निभाया है. फिल्म 'हक' शाह बानो बेगम और उनकी कानूनी लड़ाई से प्रेरित है. 1985 में, सुप्रीम कोर्ट ने उनके ऐतिहासिक केस में फैसला सुनाते हुए तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुज़ारा भत्ता पाने का अधिकार दिया था. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शाह बानो बेगम की बेटी द्वारा फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी.

HAQ: ‘हक’ की OTT सक्सेस पर Suparn Varma ने तोड़ी चुप्पी

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सामंथा रूथ प्रभु ने किस फिल्म की तारीफ की है? (Which film did Samantha Ruth Prabhu praise?)

A. सामंथा रूथ प्रभु ने यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक़ की तारीफ की है.

Q2. सामंथा रूथ प्रभु को फिल्म हक़ क्यों पसंद आई? (Why did Samantha Ruth Prabhu like Haq?)

A. उन्होंने कहा कि फिल्म एक इमोशनल अनुभव है, जिसने उन्हें प्यार, गुस्सा, कमजोरी और उम्मीद जैसे कई एहसास एक साथ महसूस कराए.

Q3. सामंथा रूथ प्रभु ने यामी गौतम के काम पर क्या कहा? (What did Samantha Ruth Prabhu say about Yami Gautam’s performance?)

A. सामंथा ने यामी गौतम की दमदार एक्टिंग की सराहना की और उनके परफॉर्मेंस को प्रभावशाली बताया.

Q4. फिल्म हक़ किस जॉनर की है? (What genre does Haq belong to?)

A. हक़ एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है.

Q5. हक़ में यामी गौतम के साथ कौन नजर आते हैं? (Who stars alongside Yami Gautam in Haq?)

A. फिल्म में यामी गौतम के साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं.

Tags : samantha ruth prabhu movies | HAQ Movie | HAQ Movie Review

Advertisment
Latest Stories