/mayapuri/media/media_files/2025/03/21/QGIgJaW4n9WT7b1D4B5A.jpg)
Samay Raina Reschedule his India Tour: यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) में की गई टिप्पणी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद (India's Got Latent Controversy) के बीच समय रैना ने अपने अपने अपकमिंग भारत दौरे के पुनर्निर्धारण (Samay Raina reschedule India tour) का एलान कर दिया हैं. इसके साथ- साथ कॉमेडियन ने फैंस से खास अपील की हैं.
समय रैना ने फैंस की ये विनती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समय रैना ने अपने अपकमिंग भारत दौरे को पुनर्निर्धारित (Samay Raina Reschedule his India Tour) कर दिया है.समय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज Samay Raina Instagram) पर अपने फैंस के साथ अपडेट भी शेयर किया. कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "नमस्ते दोस्तों, मैं अपना भारत दौरा पुनर्निर्धारित कर रहा हूं. आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं".
कॉमेडियन को महाराष्ट्र साइबर सेल से मिल चुका हैं तीसरा समन (Samay Raina issued third summon)
आपको बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) ने समय रैना को 24 मार्च को साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. उन्हें 19 मार्च को भी बुलाया गया था, लेकिन वे अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए, जिसके कारण उन्हें अब तीसरी बार समन जारी किया गया है. मय रैना को पहला समन 13 फरवरी को भेजा गया था. जिसके अनुसार समय को 17 मार्च को अपना बयान दर्ज कराना था. लेकिन यूट्यूबर अभी तक साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए. जिसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दूसरा समन 17 मार्च को भेजा था. जिसमें कहा गया था कि उन्हें 19 मार्च को जांच अधिकारियों के सामने पेश होना है. लेकिन कॉमेडियन 19 मार्च को भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. वहीं अब समय रैना को तीसरा समन भेजा जा चुका हैं.
ऐसे शुरु हुआ था विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)
आपको बता दें रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को इंडियाज गॉट लैटेंट पर की गई टिप्पणियों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. रणवीर इलाहाबादिया ने शो में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया गया.
Tags : samay raina news | samay raina ranveer allahbadia controversy | India's Got Latent Full episode | Samay Raina deleted all the videos of India's Got Latent | India's Got Latent CONTROVERSIAL Episode | India's Got Latent Controversy Video | Ranveer Allahbadia Parents | ranveer allahbadia news hindi | Ranveer Allahbadia Mother | Ranveer Allahbadia Net Worth Incom | Ranveer Allahbadia father not present in content
Read More
Janhvi Kapoor और Ajay Devgn ने कृष्णा काली मंदिर में माथा टेका, वीडियो हुए वायरल