Advertisment

Sara Ali Khan Troll: कामख्या देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची Sara Ali Khan, गुस्से में फैंस बोले- 'मुस्लिम के नाम पर धब्बा'

ताजा खबर: Sara Ali Khan Visit Kamakhya Temple: सारा अली खान ने आशीर्वाद लेने के लिए गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर का दौरा किया जिसे देख मुस्लिम फैंस उन भड़क गए. 

New Update
Sara Ali Khan Visit Kamakhya Temple
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sara Ali Khan Visit Kamakhya Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. सारा अली खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है और कई लोग उन्हें गालियां भी दे रहे हैं. दरअसल, सारा अली खान ने एक बार फिर आध्यात्मिक यात्रा की और इस बार उन्होंने आशीर्वाद लेने के लिए गुवाहाटी (Guwahati) के कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) का दौरा किया. वहीं एक्ट्रेस ने अपने दौरे की तस्वीरों (Sara Ali Khan Latest Post) को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे देख मुस्लिम फैंस उन भड़क गए. 

सारा अली खान ने शेयर की फोटोज

आपकी जानकारी के लिअ बता दें कि सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर गुवाहाटी की अपनी यात्रा की कई तस्वीरें शेयर कीं. मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर रिवर क्रूज़ का भी आनंद लिया. पवित्र स्थान की यात्रा के लिए सारा ने सफेद कुर्ता, पायजामा और दुपट्टा पहना था. पहली कुछ तस्वीरों में वह नाव पर बैठीं और कैमरे के लिए पोज दिया. एक तस्वीर में सारा ध्यान करती नजर आईं. एक अन्य तस्वीर में वह अपने चेहरे के एक हिस्से को ढंककर चलती भी दिखीं. आखिरी तस्वीर में एकमंदिर में आशीर्वाद मांगते हुए नजर आए. सारा के बगल में एक और व्यक्ति ने भी प्रार्थना की. 

फैंस ने जाहिर किया गुस्सा

Sara Ali Khan Visit Kamakhya Temple

वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा,"निरंतर प्रवाह के बीच शांति के पल.सांस लेने और धीरे-धीरे आगे बढ़ने का एक उद्देश्यपूर्ण अनुस्मारक.नदी की फुसफुसाहट सुनें, सूरज की चमक को महसूस करें. गहराई में विचरण करें, जीवन को गले लगाएँ और खुद को विकसित होने दें".सारा की इन तस्वीरों को देखकर मुस्लिम फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, "आप मुसलमानों के नाम पर धब्बा हैं." दूसरे ने लिखा, "आप नाम बदल लो या धर्म.. इस तरह इस्लाम को बदनाम मत करो" तीसरे ने लिखा, "अल्लाह आपको सही राह दिखाए." चौथे ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए आपको." एक अन्य ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए आपको, आप मुसलमान हैं."

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म्स (Sara Ali Khan Upcoming Films) 

सारा अली खान हाल ही में संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित स्काई फोर्स में नजर आईं. इस फिल्म में अक्षय कुमार और  वीर पहाड़िया मुख्य भूमिका में नजर आएं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी किया था. वहीं एक्ट्रेस अगली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगी. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस एंथोलॉजी फिल्म में अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Tags : Sara Ali Khan News | Sara Ali Khan offers prayers at Kamakhya Temple | Sara Ali Khan film 

Read More

Bajrangi Bhaijaan 2 Latest Update: Sikandar के बाद बजरंगी भाईजान 2 पर शुरु होने जा रहा हैं काम, Salman Khan ने उठाया ये कदम

Saif Ali Khan Stabbing Case: जमानत मिलते ही Saif Ali Khan को चाकू मारने वाला आरोपी भाग जाएगा बांग्लादेश, मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’

Manoj Kumar last Rites: कल होगा Manoj Kumar का अंतिम संस्कार, दिवगंत एक्टर के बेटे ने पिता के निधन की दी पूरी जानकारी

Advertisment
Latest Stories