अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ का वेडिंग सॉन्ग ‘चावत’ हुआ रिलीज

ताजा खबर: अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को रिलीज होने में महज 6 दिन बाकी हैं. इस बीच आज को फिल्म सरफिरा का सॉन्ग चावत मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं.

New Update
Sarfira Song Chaawat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sarfira song Chaawat:  अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को रिलीज होने में महज 6 दिन बाकी हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ राधिका मदान भी नजर आएंगी. वहीं फिल्म का ट्रेलर 18 जून को रिलीज किया गया जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच आज 4 जुलाई 2024 को फिल्म सरफिरा का वेडिंग सॉन्ग चावत मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं.

ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन वेडिंग पर फिल्माया गया है सॉन्ग

'मार उड़ी' और 'खुदाया'  के बाद अब मेकर्स ने 'सरफिरा' का तीसरा गाना 'चावत' रिलीज कर दिया है. इस गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा हैं. सॉन्ग जी.वी. प्रकाश कुमार द्वारा रचित है. इस सॉन्ग को श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज में गाया हैं. सॉन्ग चावत ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन वेडिंग की खुशी को दर्शाता हैं. सरफिरा अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत वीर जगन्नाथ म्हात्रे की प्रेरक यात्रा पर आधारित है, जो भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए सभी बाधाओं को पार करता है.

12 जुलाई को रिलीज होगी सरफिरा

Akshay Kumar became famous as Veer Mhatre | अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का  ट्रेलर रिलीज: नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म की रीमेक; जेब में एक रुपए, लेकिन  सपने ऊंचे ...

Soorarai Pottru (2020)

अक्षय कुमार और राधिका मदान के अलावा फिल्म में परेश रावल भी हैं.सरफिरा का निर्माण अरुणा भाटिया, साउथ के सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका और विक्रम मल्होत्रा ​​ने किया है.यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.'सरफिरा' सुधा की तमिल फिल्म सोरारई पोटरु (2020) की रीमेक है, जिसमें सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Read More:

दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में हुआ निधन

इंडस्ट्री में लॉबिंग का शिकार हुए Vivek Oberoi, एक्टर ने खोले कई राज

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान हिना खान ने कटवाए बाल, मां ने बहाए आंसू

सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर फैन से ठगे 50 लाख, एक्टर ने दिया रिएक्शन

Latest Stories