/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/haq-2025-10-29-16-34-16.jpg)
HAQ Movie: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी आने वाली फिल्म 'हक' (HAQ)में एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ यामी गौतम (Yami Gautam) भी हैं जो शाह बानो से इंस्पायर्ड एक किरदार निभा रही हैं. वहीं हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे काफी आलोचनाओं का समानना करना पड़ रहा हैं. कई लोगों ने दावा किया कि यह मुसलमानों को टारगेट कर रही है या उन्हें बदनाम कर रही है. हालांकि, एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि फिल्म 'किसी भी कम्युनिटी पर उंगली नहीं उठाती'.
HAQ Teaser: Yami Gautam- Emraan Hashmi ने शाहबानो केस की कहानी दिखाई
‘हक’ फिल्म पर उठे सवालों का इमरान हाशमी ने दिया जवाब
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/emraan-hashmi-2025-10-29-16-31-26.jpg)
दरअसल, इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में आलोचनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, मैंने इसे एक क्रिएटिव एक्टर के नजरिए से देखा, लेकिन अपने करियर में पहली बार मुझे यह देखना पड़ा कि एक कम्युनिटी, मेरी कम्युनिटी के बारे में एक सेंसिटिविटी है. मुझे थोड़ा सावधान रहना होगा और मुझे इसे एक अलग तरीके से एनालाइज करना होगा. मैंने इस फिल्म से जो समझा है, वह यह है कि इसमें एक बहुत ही बैलेंस्ड पॉइंट ऑफ व्यू है... तो हम ऐसी किसी भी चीज के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जिससे हम किसी कम्युनिटी पर उंगली उठा रहे हों या कोई जजमेंट पास कर रहे हों.”
हम किसी भी कम्युनिटी को बदनाम नहीं कर रहे हैं- इमरान हाशमी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/haq-movie-2025-10-29-16-31-26.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए इमरान हाशमी ने आगे कहा कि फिल्म ने किसी भी कम्युनिटी को "बदनाम" नहीं किया है और न ही किसी को टारगेट किया है. एक्टर ने शेयर किया कि, "मुझे नहीं पता कि लोग क्या कहेंगे, लेकिन एक लिबरल मुस्लिम होने के नाते, मैं कह सकता हूं कि मुझे फिल्म के नज़रिए से कोई दिक्कत नहीं थी. क्योंकि हम किसी भी कम्युनिटी को बदनाम नहीं कर रहे हैं, अगर हम ऐसा करते तो मैं यह फिल्म नहीं करता...और बस यह बताने के लिए कि मैं किस तरह का मुस्लिम हूं, मैंने परवीन से शादी की है, जो एक हिंदू हैं. मेरी फैमिली में मेरे बेटे पूजा भी करते हैं, नमाज़ भी पढ़ते हैं. यह मेरी सेक्युलर परवरिश है. इसलिए मेरे नज़रिए से, मैं यह फिल्म देख रहा हूं. हर कोई फिल्म अपनी कंडीशनिंग, धार्मिक मान्यताओं, परवरिश, माहौल और नज़रिए के हिसाब से देखता है"
क्या हैं शाह बानो बेगम केस (Shah Bano case)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/04/23/o6QAxEvYNgMwHyCyWxYn.jpg)
यह फिल्म 1985 में सुप्रीम कोर्ट के मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले (Shah Bano case) से प्रेरित है. इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाया कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला कानून के तहत भरण-पोषण पाने की हकदार होती है. अहमद खान ने अपनी पत्नी शाह बानो को 14 साल की शादी के बाद तलाक दे दिया और उन्हें उनके बच्चों के साथ छोड़ दिया, जिसके चलते शाह बानो को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत भरण-पोषण के लिए अदालत में याचिका दायर करनी पड़ी.
फिल्म 'हक' की स्टारकास्ट (HAQ Movie Starcast)
सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'हक' में वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगडी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन ने दी Diljit Dosanjh को धमकी
7 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 'हक'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/haq-film-2025-10-29-16-31-26.jpg)
जंगली पिक्चर्स ने इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज़ के साथ मिलकर HAQ को प्रोड्यूस किया है. इसे आज इंडस्ट्री के सबसे डायनामिक डायरेक्टर्स में से एक सुप्रण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है और रेशु नाथ ने लिखा है. इसमें बेहतरीन एक्टर्स शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी भी हैं, और यह 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. फिल्म हक किस बारे में है? (What is the film Haq about?)
उत्तर: हक एक सोशल ड्रामा फिल्म है जो इंसाफ, सच्चाई और व्यक्तिगत अधिकारों जैसे मुद्दों पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग समाज में होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं.
प्रश्न 2. फिल्म हक विवादों में क्यों आई? (Why has the film Haq faced controversy?)
उत्तर: सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि फिल्म हक मुसलमानों को नकारात्मक रूप से दिखाती है और किसी खास समुदाय को टारगेट करती है.
प्रश्न 3. इमरान हाशमी ने विवाद पर क्या कहा? (What did Emraan Hashmi say about the controversy?)
उत्तर: इमरान हाशमी ने साफ कहा कि हक मुसलमानों को बदनाम नहीं करती. उन्होंने बताया कि यह फिल्म धर्म नहीं बल्कि इंसानियत और इंसाफ की बात करती है.
प्रश्न 4. फिल्म हक में कौन-कौन से कलाकार हैं? (Who are the lead actors in Haq?)
उत्तर: फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं. यामी गौतम का किरदार शाह बानो केस से प्रेरित बताया जा रहा है.
प्रश्न 5. फिल्म हक का मुख्य संदेश क्या है? (What is the main message of Haq?)
उत्तर: फिल्म का मुख्य संदेश है समाज में फैले भेदभाव और राजनीति के बीच सच, इंसाफ और समानता के लिए खड़ा होना.
Tags : HAQ Official Trailer | HAQ Trailer | Shah Bano Case | Emraan Hashmi | yami gautam
Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई
'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद एक्शन अवतार में दिखेंगे Harshvardhan Rane
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)