/mayapuri/media/media_files/2025/11/06/shah-rukh-khan-2025-11-06-14-35-21.jpg)
King Movie: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनके 60वें जन्मदिन पर फिल्म का टाइटल (King Movie Title Reveal) और शाहरुख का पहला लुक रिलीज किया गया, जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया. जन्मदिन के मौके पर आयोजित फैन मीट में शाहरुख ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए. बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म में उनके और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बीच एक खूबसूरत लव एंगल देखने को मिलेगा.
King: किंग में Deepika Padukone संग काम पर बोले Shah Rukh Khan
किंग के बारे शाहरुख़ खान ने क्या?
दरअसल, एक फैन इंटरेक्शन के दौरान शाहरुख खान ने किंग के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं 'किंग' की कहानी के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताना चाहता. जैसे-जैसे और चीज़ें सामने आएंगी, आपको फिल्म के बारे में और पता चलेगा। फिल्म में कई किरदार हैं. फिल्म का आइडिया यह है कि जब हम चीज़ों को पर्सनली लेते हैं तो हम बड़े फैसले ले लेते हैं. हमें सोचना चाहिए कि हम जो कर रहे हैं वह सही है या नहीं. साथ ही, हम 'किंग' में किसी का पक्ष नहीं लेंगे. अगर आपको हमारा विचार पसंद है, तो उसे फॉलो करें या फिर बुराई ही करते रहना!"
क्या किंग में दीपिका और शाहरुख का होगा लव एंगल? (SRK confirms romantic angle with Deepika Padukone)
बातचीत के दौरान एक फैन ने उनके लिए अपना प्यार ज़ाहिर किया, तो 60 साल के एक्टर मुस्कुराए और जवाब दिया, "मेरे साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं. प्यार तो ज़रूर होगा!"
क्या पहले भी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक साथ कर चुके है काम? (Have Shah Rukh Khan and Deepika Padukone worked together before?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/06/shah-rukh-khan-and-deepika-2025-11-06-14-32-01.jpg)
साल 2026 में रिलीज होगी किंग? (Will King be released in 2026?)
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सुहाना खान, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे कई सितारे शामिल हैं. शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज़ ने मिलकर किंग को प्रोड्यूस किया है. इसे सुजॉय घोष, सागर पंड्या और सुरेश नायर ने मिलकर लिखा है और डायलॉग अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं. किंग को एक गैंगस्टर थ्रिलर बताया जा रहा है. किंग 2026 में रिलीज होने वाली है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्र1: फिल्म ‘किंग’ में मुख्य किरदार कौन निभा रहे हैं? (Who plays the lead role in the movie ‘King’?)
प्र2: ‘किंग’ फिल्म में कौन-सी अभिनेत्री नजर आएंगी? (Which actress is starring opposite Shah Rukh Khan?)
उ: दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी.
प्र3: ‘किंग’ फिल्म का निर्देशन कौन कर रहे हैं? (Who is directing ‘King’?)
प्र4: क्या शाहरुख और दीपिका के बीच रोमांटिक एंगल होगा? (Will there be a romantic angle between Shah Rukh and Deepika?)
उ: हां, शाहरुख खान ने फैन मीट के दौरान इशारों में कन्फर्म किया कि फिल्म में उनके और दीपिका के बीच लव एंगल होगा.
प्र5: फिल्म ‘किंग’ किस जॉनर की है? (What genre is ‘King’?)
उ: यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें इमोशन और रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)