/mayapuri/media/media_files/2025/04/23/uQZBMRwtneHyRFekqjaY.jpg)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दुख जताया है. वहीं अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है.
शाहरुख खान ने व्यक्त किया दुख (Shah Rukh Khan on Pahalgam terror attack)
Words fail to express the sadness and anger at the treachery and inhumane act of violence that has occurred in Pahalgam. In times like these, one can only turn to God and say a prayer for the families that suffered and express my deepest condolences. May we as a Nation, stand…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 23, 2025
आपको बता दें बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को शाहरुख खान ने अपने एक्स हैंडल पर एक कड़ा मैसेज लिखा. शाहरुख ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पूरे देश से इस दुख की घड़ी में एकजुट होने का आग्रह किया. शाहरुख खान ने ट्विट करते हुए लिखा, "पहलगाम में हुई विश्वासघात और हिंसा के अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ऐसे समय में, कोई केवल भगवान की ओर मुड़ सकता है और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकता है और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकता है. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं".
जावेद अख्तर ने की आतंकी हमले की कड़ी निंदा
Come what may , what ever the cost , what ever the repercussions, the terrorists of Pelham can not be allowed to get away . These mass murderers have to pay with their lives for their inhuman deeds .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 23, 2025
वहीं दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया और आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की. जावेद अख्तर ने एक्स पर आतंकी हमले के खिलाफ आवाज उठाई, जिसने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. उन्होंने लिखा, "चाहे कुछ भी हो, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, चाहे जो भी नतीजे हों, पहलगाम के आतंकवादियों को बचकर भागने नहीं दिया जा सकता. इन सामूहिक हत्यारों को अपने अमानवीय कृत्यों के लिए अपनी जान देकर कीमत चुकानी होगी".
आतंकी हमले में मारे गए 28 लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घास के मैदान में एक भयानक सामूहिक गोलीबारी हुई.हिंदू पर्यटकों के पहलगाम नरसंहार के नाम से मशहूर इस हमले में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां चलाईं.इस घातक हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
एक राष्ट्रीय त्रासदी जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता.. बच्चे, पत्नियाँ और माताएं जीवन की भीख मांग रही हैं, फिर भी कोई दया नहीं दिखाई गई. भगवान उन महान आत्माओं को शांति प्रदान करें. ओम शांति.
Tags : Celebs ANGRY REACTION On Pahalgam Terror Attack | shah rukh khan news | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news today hindi | Javed Akhtar Movies | Javed Akhtar Latest News | Javed Akhtar News | Javed Akhtar News Today