Advertisment

Shah Rukh Khan Film Festival: शाहरुख खान ने फैंस को दिया जन्मदिन का तोहफा, दो हफ्ते चलेगा जश्न!

ताजा खबर: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 2 नवंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं.उनका जन्मदिन वैसे ही हर साल किसी त्योहार से कम नहीं होता

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Shah Rukh Khan Film Festival
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 2 नवंबर 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं.उनका जन्मदिन वैसे ही हर साल किसी त्योहार से कम नहीं होता, लेकिन इस बार इसे और भी खास बनाने के लिए शाहरुख ने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है.उन्होंने अपने नाम से एक फिल्म फेस्टिवल (Shah Rukh Khan Film Festival) की घोषणा की है, जिसमें उनकी कुछ सबसे यादगार फिल्में फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई जाएंगी.

Advertisment

Read More :  ‘स्त्री 2’ के सिंगर सचिन सांघवी पर गंभीर आरोप: शादी और एल्बम में मौका देने का झांसा देकर किया यौन शोषण

 ‘SRK फिल्म फेस्टिवल’ की होगी धमाकेदार शुरुआत

Before His 60th Birthday Shah Rukh Khan

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा —“मेरी कुछ पिछली फिल्में सिनेमाघरों में वापस आ रही हैं.उनमें जो किरदार हैं, वो ज्यादा नहीं बदले — बस बाल और थोड़ा ज्यादा हैंडसम हो गया हूं!” 😄उन्होंने बताया कि भारत में पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) के सहयोग से यह फेस्टिवल 31 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि 2 नवंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर इसका ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा.यह फेस्टिवल भारत के अलावा मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी आयोजित किया जाएगा, जहां YRF International इसकी स्क्रीनिंग कराएगा.

 कौन-कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी?

फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की 6 प्रतिष्ठित फिल्में दिखाई जाएंगी, जिन्होंने बॉलीवुड में उनके करियर को नई ऊंचाई दी थी—

  1. 🎥 कभी हां कभी ना (1994)

  2. 🎥 दिल से (1998)

  3. 🎥 देवदास (2002)

  4. 🎥 मैं हूं ना (2004)

  5. 🎥 ओम शांति ओम (2007)

  6. 🎥 जवान (2023)

इन फिल्मों की स्क्रीनिंग 30 शहरों के 75 से अधिक सिनेमाघरों में की जाएगी और यह दो हफ्तों तक चलेगी.

Read More: Sridevi ने दी थी जान्हवी कपूर को सर्जरी की सलाह! बोलीं – ‘कुछ गलत हो जाता तो…’

 “सिनेमा हमेशा से मेरा घर रहा है” — शाहरुख खान

Shah Rukh Khan

इस खास मौके पर शाहरुख खान ने एक प्रेस बयान में अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा —“सिनेमा हमेशा से मेरा घर रहा है और इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर फिर से देखना
एक खूबसूरत पुनर्मिलन जैसा लगता है.ये फिल्में सिर्फ मेरी कहानियां नहीं हैं,ये उन दर्शकों की हैं जिन्होंने 33 साल से भी ज्यादा समय से इन्हें प्यार से अपनाया है.”उन्होंने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल उनके 60वें जन्मदिन का जश्न सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि उनके हर फैन के लिए है जिन्होंने उनकी फिल्मों को सुपरहिट बनाया.जैसे ही शाहरुख ने यह घोषणा की, सोशल मीडिया पर #SRKFilmFestival और #KingAt60 ट्रेंड करने लगा.फैंस ने लिखा —“शाहरुख का बर्थडे अब सिर्फ एक दिन का नहीं, दो हफ्तों का फेस्टिवल बन गया है!”एक फैन ने लिखा —“अब फिर से थिएटर में ‘देवदास’ और ‘दिल से’ देखने का सपना पूरा होगा.”

Read More: Janhvi Kapoor के फैमिली मेंबर संग रिलेशन में थे Karan Johar?" सुनकर दंग रह गईं एक्ट्रेस!

 वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं शाहरुख?

Shah Rukh Khan

शाहरुख खान पिछली बार ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए थे.तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया और 2023 को “SRK Year” बना दिया.फिलहाल, शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग (King)’ की शूटिंग कर रहे हैं.यह फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी और इसमें सुहाना एक एक्शन-ओरिएंटेड किरदार निभा रही हैं.

FAQ

Q1. शाहरुख खान का जन्मदिन कब है?

Ans: शाहरुख खान अपना 60वां जन्मदिन 2 नवंबर 2025 को मनाने जा रहे हैं.

Q2. ‘SRK फिल्म फेस्टिवल’ क्या है?

Ans: यह एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल है, जिसे शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें उनकी कुछ आइकॉनिक फिल्मों को दोबारा बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.

Q3. यह फेस्टिवल कब शुरू होगा?

Ans: ‘SRK फिल्म फेस्टिवल’ 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा और दो हफ्ते तक चलेगा.

Q4. यह फिल्म फेस्टिवल कहां आयोजित होगा?

Ans: यह फेस्टिवल भारत के 30 शहरों के 75 से अधिक सिनेमाघरों में आयोजित होगा, साथ ही यूके, यूएसए, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व में भी स्क्रीनिंग की जाएगी.

Read More : तमिल सिनेमा में हड़कंप: कोकीन केस में ईडी ने एक्टर के. श्रीकांत और कृष्ण कुमार को किया तलब

shah rukh khan news | shah rukh khan news today hindi | shah rukh khan news in hindi 

Advertisment
Latest Stories