/mayapuri/media/media_files/2025/04/02/shzUPoXkQS6OhGiOYnXT.jpg)
ताजा खबर: शाहरुख खान(Shahrukh Khan) आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने अपने करियर में एक के बाद एक हिट फिल्में की हैं. एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ घंटों उनके घर के बाहर इंतजार करती है. एक्टर ने कई सालों की मेहनत के बाद ये प्यार हासिल किया है. सोशल मीडिया पर उनकी दीवानगी का जादू भी कुछ कम नहीं है. फैंस इंस्टाग्राम पर भी उन पर खूब प्यार बरसाते हैं.आज हम आपको बताएंगे कि किंग खान इंस्टाग्राम पर किन 6 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें से एक आर्यन खान भी हैं. बाकी लोगों से उनका क्या कनेक्शन है, जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.
किंग खान सिर्फ 6 लोगों को फॉलो करते हैं
गौरी खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उनकी पत्नी गौरी खान का है. गौरी खान ने एक्टर का हर मुश्किल वक्त में साथ दिया है. ऐसे में उनका इस लिस्ट में पहला नाम होना जायज है. अक्सर दोनों को इवेंट्स में क्यूट मोमेंट शेयर करते हुए स्पॉट किया जाता है.
सुहाना खान
अगला नंबर शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना (suhana khan) का है, जो अब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. सुहाना अपने पापा के बेहद करीब हैं. शाहरुख भी उनकी हर पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते रहते हैं जो वायरल हो जाते हैं.
आलिया चिब्बा
अगला नाम आलिया चिब्बा का है. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि ये शाहरुख की भतीजी आलिया हैं. आलिया अक्सर अपने कजिन सुहाना, आर्यन और अबराम के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
पूजा ददलानी
शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी (SRK Manager Pooja Dadlani) न सिर्फ उनके प्रोफेशनल काम देखती हैं बल्कि वो गौरी और पूरे परिवार की करीबी दोस्त भी हैं. वो 2012 से शाहरुख की मैनेजर की भूमिका निभा रही हैं. उन्हें अक्सर किंग खान के साथ देखा जाता है.
काजल आनंद
अगला नाम काजल आनंद का है जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 'पुतलू' के नाम से भी जाना जाता है. इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने किया था. वो एक्टर और उनकी पत्नी की काफी करीबी दोस्त हैं. पेशे से वकील काजल अब लाइफस्टाइल और फैशन ब्रांड चलाती हैं.
आर्यन खान
इस लिस्ट में आखिरी नाम उनके बड़े बेटे आर्यन (Aaryan khan) का है. आर्यन अपने पिता के भी काफी करीब हैं और जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. हाल ही में उनके शो की घोषणा की गई जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे नजर आने वाले हैं.
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट किंग खान ने 2023 में 'पठान', 'जवान' (Shahrukh Khan Film ) जैसी सुपरहिट फिल्मों से धमाकेदार वापसी की. इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और शाहरुख की स्टार पावर को एक बार फिर साबित किया. एक्टर जल्द ही किंग फिल्म में नजर आएंगे.
Read More
Kajol की गोद में दिखने वाली मासूम बच्ची बनी सुपरस्टार, जानें कौन है यह बॉलीवुड डीवा!
Kapil Sharma Birthday: हंसी के बेताज बादशाह का सफर
Alaya Furniturewala:स्टारकिड होने के बावजूद नहीं मिली आसानी से राह, Alaya ने बताया अपना संघर्ष
Fawad Khan और Vaani Kapoor की 'Abir Gulal' पर विवाद, Raj Thackeray ने मांगी रिलीज पर रोक