/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/border-2-2026-01-03-10-47-36.jpg)
Border 2: सनी देओल (Sunny Deol) अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) की रिलीज को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में वह फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ जैसलमेर पहुंचे, जहां फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) का भव्य लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया. इस मौके पर सनी ने बॉर्डर 2 से जुड़ी कई बातें शेयर कीं और सालों पहले बॉर्डर की शूटिंग के दौरान की यादों को ताज़ा किया. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म हकीकत से उन्हें गहरा इंस्पिरेशन मिला, जिसकी झलक उनके सफर और इस फिल्म में भी देखने को मिलती है.
Border 2: Ghar Kab Aaoge लॉन्च करने जैसलमेर पहुंचे Sunny Deol, Varun और Ahan Shetty
सनी देओल ने बॉर्डर की शूटिंग की यादें की ताजा
दरअसल, जैसलमेर में 'घर कब आओगे' के गाने के लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने बॉर्डर की शूटिंग की यादों को शेयर किया. एक्टर ने कहा, “आप लोग कैसे हैं? मैं आपके परिवार का हिस्सा ही हूँ, जब से मैंने बॉर्डर की है.मैंने बॉर्डर की थी क्योंकि मैंने जब अपने पापा की फिल्म हकीकत देखी थी, वो मुझे बहुत प्यारी लगी थी.तब मैं बहुत छोटा था.जब मैं एक्टर बना तब मैंने तय किया कि मैं भी पापा जैसी एक फिल्म करूंगा.जेपी दत्ता साहब के साथ मैंने बात की और हम दोनों ने तय किया कि हम इस सब्जेक्ट में फिल्म बनाएंगे जो बहुत ही प्यारा है तो आप सबके दिलों में बसा हुआ है.
1964 में रिलीज हुई थी 'हकीकत'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/haqiqat-2026-01-03-10-39-38.jpg)
'हकीकत' 1964 में बनी एक भारतीय हिंदी भाषा की युद्ध-नाट्य फिल्म है, जिसे चेतन आनंद ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है.फिल्म में धर्मेंद्र , बलराज साहनी , प्रिया राजवंशी , सुधीर , संजय खान और विजय आनंद ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं.फिल्म का संगीत मदन मोहन ने तैयार किया है और गीतों के बोल कैफी आज़मी ने लिखे हैं.यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की घटनाओं पर आधारित है,जिसमें लद्दाख में सैनिकों की एक छोटी सी टुकड़ी का सामना एक विशाल शत्रु से होता है.फिल्म लद्दाख के रेजांग ला युद्ध के इर्द-गिर्द बुनी गई है और 1962 के युद्ध के दौरान लद्दाख में 5 जाट बटालियन के सैनिकों द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों का एक काल्पनिक चित्रण प्रस्तुत करती है.हकीकत 1964 में रिलीज हुई थी.
Stranger Things Season 6: क्या नेटफ्लिक्स बनाएगा स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 6?
पिता धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए सनी देओल
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/03/sunny-deol-2026-01-03-10-40-28.jpg)
वहीं सनी देओल ने इमोशनल होते हुए कहा, “मैं ज़्यादा कुछ नहीं बोल पाऊंगा, मेरा दिमाग हिला हुआ है.” वह अपने पिता धर्मेंद्र की मौत की ओर इशारा कर रहे थे, जिन्होंने 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.उन्हें आखिरी बार स्क्रीन पर वॉर ड्रामा इक्कीस में देखा गया था, जो 1 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी.
Dhurandhar: प्रोपेगैंडा लेबल पर सुधीर मिश्रा ने किया 'धुरंधर' का बचाव
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' ('Border 2' will release on 23 January 2026)
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
1997 में रिलीज हुई थी फिल्म बॉर्डर (Border was released in 1997)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/border-film-2025-12-16-13-15-43.jpg)
बॉर्डर 1997 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म ब्लाकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्राफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू , कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बैरी,पुनीत इस्सर,राजीव गोस्वामी,सपना बेदी, अमृत पाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. सनी देओल बॉर्डर 2 के दौरान भावुक क्यों हो गए? (Why did Sunny Deol get emotional during Border 2 event?)
सनी देओल ‘घर कब आओगे’ गाने के लॉन्च इवेंट में अपने पिता धर्मेंद्र और पुरानी यादों को याद करते हुए भावुक हो गए.
Q2. यह इवेंट कहां आयोजित किया गया था? (Where was the Border 2 song launch event held?)
यह इवेंट राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित किया गया था, जहां फिल्म की कास्ट और क्रू मौजूद थी.
Q3. सनी देओल ने किस फिल्म का जिक्र किया? (Which film of Dharmendra did Sunny Deol mention?)
सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म हकीकत का जिक्र किया, जिससे उन्हें गहरी प्रेरणा मिली.
Q4. बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ किस बारे में है? (What is the theme of the song ‘Ghar Kab Aaoge’?)
यह गाना सैनिकों की भावनाओं, परिवार से दूर रहने के दर्द और देशप्रेम को दर्शाता है.
Q5. बॉर्डर 2 का बॉर्डर फिल्म से क्या कनेक्शन है? (How is Border 2 connected to the original Border film?)
बॉर्डर 2 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की विरासत को आगे बढ़ाती है और उसी देशभक्ति भावना को दर्शाती है.
Tags : border 2 film | BORDER 2: Ghar Kab Aaoge | Border 2: Ghar kab Aaoge full song
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)