/mayapuri/media/media_files/NMtPt7qyEdFKSwUOWJwo.jpg)
Shah Rukh Khan
ताजा खबर: शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. एक्टर अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. किंग खान ने फिल्म दीवाना से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे चलिए जानते है आखिर कौन है वो एक्टर जोकि फिल्म दीवाना के मेकर्स की पहली पसंद थे.
ये एक्टर था मेकर्स की पहली पसंद
/mayapuri/media/post_attachments/fc127e95163559368ed687a05475d123400540089b96aa09953f9b494374c38c.jpg)
आपको बता दें फिल्म दीवाना के लिए शाहरुख खान निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थे बल्कि बलमा फेम एक्टर अविनाश वधावन थे जिनसे उन्होंने संपर्क किया था. दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अविनाश वधावन ने 1992 की फिल्म दीवाना में राजा साही की भूमिका को अस्वीकार करने का कारण बताया. उन्होंने कहा, “ फिल्म निर्माता राज कंवर मुझसे मिलने आए. बातों-बातों में उसने मुझे बोला कि एक निर्देशक के तौर पर मुझे फिल्म का ऑफर आया है. हम एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसमें 2 हीरो हैं. ऋषि कपूर जी को पहले ही साइन किया जा चुका है ऋषि कपूर जी को पहले ही साइन किया जा चुका है और एक नई लड़की है दिव्या भारती उनको हम ले रहे हैं और दूसरा हीरो अभी फाइनल नहीं हुआ है और अविनाश मैं तुझसे मिलने आया हूं, हमारे रोल के लिए.”
इस वजह से अविनाश वधावन के हाथ से निकली थी फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/96e787f8af9850ad07ec32c4704ebbfa02223ca3a91aa057b40af9da1a0a0f4c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अपनी बात को जारी रखते हुए अविनाश वधावन ने कहा, “मेरे सेक्रेटरी से मेरी बात हुई. मेरे सेक्रेटरी ने मुझे बोला कि अविनाश अभी हम कोई नई फिल्म साइन नहीं कर सकते. अगर कोई साइन करने आएगा तो उन्हें बताएगा कि अगले साल से हम तारीखें दे सकते हैं. मैंने कहा राजू मेरे पास तारीखों का भी मुद्दा आ रहा है. मैं आपको 12 महीने के बाद की तारीखें दे सकता हूं. अभी मैं डेट्स भी नी दे पाउगा. क्योंकि अभी मेरी 8वीं फिल्म फ्लोर पर है. इसलिए मैं तुम्हें समय भी नहीं दे पाऊंगा”. बता दें दीवाना में शाहरुख के साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर भी थे. दीवाना बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और शाहरुख खान ने अपने प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड भी जीता.
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/1ccbc86cb354fe8313139c525f10e18d540b491235f3ce9f7bb71a97d2436e8d.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ डंकी में नजर आए थे. इसके अलावा किंग खान आने वाले समय में फिल्म पठान के सीक्वल में दिखाई देंगे.
Read More:
देवोलीना भट्टाचार्जी की फिल्म Bengal 1947 का फर्स्ट पोस्टर आउट
हिना खान- अली गोनी समेत इन टीवी स्टार्स ने दी रमज़ान की मुबारकबाद
Bigg Boss 17 के विनर MC Stan का यूट्यूब अकाउंट का हुआ हैक
Diljit Dosanjh ने किया मठ का दौरा,सिंगर ने भिक्षुओं के साथ बिताया समय
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)