Advertisment

शादी में दुल्हन ने Shah Rukh Khan से कहा- 'बोलो जुबां केसरी', एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

ताजा खबर: शादी में दुल्हन की "ज़ुबान केसरी" वाली डिमांड पर शाहरुख खान ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी चीज़ें बैन हैं और वह सिर्फ फीस के लिए बोलते हैं.

New Update
Shah Rukh Khan

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए. एक्टर ने अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से वहां मौजूद सभी मेहमानों को प्रभावित किया. हालांकि, सबसे चर्चित पल वह था जब दुल्हन ने उन्हें 'जुबान केसरी' (Zubaan Kesari) बोलने के लिए कहा.(Shah Rukh Khan’s Sassy Response to ‘Zubaan Kesari’)  इस मजेदार मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

Advertisment

King Movie: ‘किंग’ में Deepika Padukone से रोमांस करेंगे Shah Rukh Khan

शाहरुख खान ने शादी में किया परफॉर्म  (Shah Rukh Khan performed at the wedding)

आपको बता दें शाहरुख खान ने हाल ही में दिल्ली में एक हाई-प्रोफाइल शादी में परफॉर्म किया. सोशल मीडिया पर उनके डांस करते हुए कई वीडियो सामने आए हैं. इस वीडियो में शाहरुख गेस्ट से कहते दिख रहे हैं, "एक बार बिजनेस वालों के साथ बिजनेस कर लो, जान नहीं छोड़ते. गुटखा वाले भी ना यार."

शादी में दुल्हन ने शाहरुख खान से कहा- 'बोलो जुबां केसरी' (Shah Rukh Khan Asked To Say ‘Zubaan Kesari’ At Delhi Wedding)

Shah Rukh Khan

वहीं जब दुल्हन ने शाहरुख खान से विमल पान मसाला के विज्ञापन का डायलॉग सुनाने को कहा तो उन्होंने उसका हाथ पकड़ लिया. किंग खान ने जवाब देते हुए कहा "हर बार जब करता हूं. पैसे लेता हूं डार्लिंग पापा को कह देना तुम. अच्छी बात करते हैं... मैं थोड़ी ना यहां पे जुबान केसरी करूंगा. अरे नहीं बन चुकी हैं ये चीजें, खराब हो जाएंगी, बिल्कुल भी गलत बातें मत करो, मुझे भी बनवाओगी... मेरी फैन हो या विमल की फैन हो तुम. मैं यहां खड़ा होकर जुबान केसरी नहीं दोहरा सकता. यह गलत है और इसे बैन कर दिया गया है... तुम मुझे भी बैन करवा दोगे.. तुम मेरे फैन हो या विमल के फैन?"

King Movie: किंग का टाइटल रिवील, शाहरुख खान का लुक देख फैंस हुए दीवाने

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया (Shah Rukh Khan’s Sassy Response to ‘Zubaan Kesari’)

इस वीडियो के वायरल होते ही लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ लोग शाहरुख खान को ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "डांसिंग भूल जाओ. वे शाहरुख को विमल और जुबान केसरी के बारे में चिढ़ा रहे थे. उस समय के किंग". एक ने लिखा, “शाहरुख एक शादी में डांस करने गए थे...ज़ाहिर है उन्हें इसके पैसे मिले थे. इस लड़की ने ज़ुबान केसरी और विमल के इशारों से उनका मजाक उड़ाया और उनसे भी ऐसा करने को कहा. SRK बहुत शर्मिंदा लग रहे थे लेकिन कुछ कर नहीं पाए”. एक और ने शेयर किया, “बहुत शर्मनाक शाहरुख  खान”.एक यूजर ने लिखा, “शाहरुख खान  जैसे लेवल के एक्टर को कुछ पैसों के लिए ऐसी घटिया और घटिया हरकतें नहीं करनी चाहिए. उन्हें पहली बार में टबैको जैसी चीज़ों को प्रमोट नहीं करना चाहिए था. इस तरह की हरकतें पूरी इंडस्ट्री को शर्मसार करती हैं”.

'किंग' में नजर आएंगे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Upcoming film King)

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' के बाद फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. एक्टर की फिल्म के मेकर्स ने पिछले महीने उनके जन्मदिन पर इसका पहला लुक रिलीज़ किया था, जिसका सबको इंतज़ार था. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सपोर्ट में बनी किंग को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज़ होगी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे कई और एक्टर्स भी हैं.

Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. यह किस मौके की बात है? (On what occasion did this happen?)

शाहरुख खान दिल्ली में हाल ही में आयोजित एक शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे, जहाँ उन्होंने डांस परफॉर्मेंस भी दी.

2. ‘जुबां केसरी’ का संदर्भ क्या है? (What is the reference of ‘Zubaan Kesari’?)

‘जुबां केसरी’ पान मसाला के एक प्रसिद्ध ऐड की लाइन है, जिसे लोग अक्सर मजाक या रिफरेंस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.

3. दुल्हन ने शाहरुख से क्या कहा? (What did the bride ask Shah Rukh?)

दुल्हन ने शाहरुख से हँसते हुए कहा कि वे इस ऐड की लाइन, "जुबां केसरी," बोलें.

4. शाहरुख का रिएक्शन क्या था? (What was Shah Rukh’s reaction?)

शाहरुख ने मजाकिया और सजीव अंदाज में प्रतिक्रिया दी, जिससे वहां मौजूद लोग और सोशल मीडिया दोनों जगह यह पल वायरल हो गया.

5. यह वीडियो कहाँ वायरल हुआ? (Where did the video go viral?)

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram और Twitter पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे एंजॉय कर रहे हैं.

Tags : shah rukh khan net worth | Shah Rukh Khan new film | shah rukh khan new movie | shah rukh khan news | shah rukh khan news in hindi | Shah Rukh Khan next film | Shah Rukh Khan next movie | Shah Rukh Khan new project | Shah Rukh Khan Sassy Response to Zubaan Kesari

Advertisment
Latest Stories