Advertisment

Shah Rukh Khan: इन दो हीरोइनों के साथ SRK ने दीं सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में, ऑडियंस की फेवरेट बनीं ये जोडियाँ

ताजा खबर: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने तीन दशक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. रोमांस के

New Update
Shah Rukh Khan: SRK gave the most superhit films with these two heroines, these couples became the audience's favorite
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने तीन दशक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में फैली है. उन्होंने लगभग हर नामचीन अभिनेत्री के साथ काम किया है, लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी रहीं जो फैंस के दिलों पर आज भी राज करती हैं. खासकर काजोल और दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है.

शाहरुख और काजोल: आइकॉनिक जोड़ी

Srk kajol

शाहरुख खान और काजोल (Shahrukh khan and kajol) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में गिनी जाती है. इन दोनों ने साथ में जो फिल्में की हैं, वे न केवल सुपरहिट रहीं, बल्कि आज भी दर्शकों के बीच उतनी ही पॉपुलर हैं.दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995), कुछ कुछ होता है (1998), कभी खुशी कभी ग़म (2001), माई नेम इज़ खान (2010) जैसी फिल्मों में दोनों की कैमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इन दोनों की साथ में कुल 7 फिल्में सुपरहिट रहीं और आज भी टीवी पर बार-बार देखी जाती हैं. रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्मों में इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा.

शाहरुख और दीपिका: नई जनरेशन की सुपरहिट जोड़ी

Deepika Padukone Shah Rukh Khan

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान  (Deepika padukone and shahrukh khan)की जोड़ी नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. दीपिका ( actress deepika padukone) ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया और शुरुआत से ही किंग खान के साथ उनकी केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया. इसके बाद दोनों ने चेन्नई एक्सप्रेस (2013), हैप्पी न्यू ईयर (2014), पठान (2023) और जवान (2023) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया.इन दोनों की अब तक की 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई हैं. एक्शन, ड्रामा, और रोमांस—हर जॉनर में इस जोड़ी को पसंद किया गया है. 'पठान' और 'जवान' जैसी हालिया फिल्मों में दोनों की जोड़ी ने फिर साबित कर दिया कि ये ऑनस्क्रीन कॉम्बिनेशन दर्शकों को खूब भाता है.

अन्य अभिनेत्रियों के साथ हिट फिल्में

शाहरुख खान ने अन्य कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ भी सफल फिल्में दी हैं.

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के साथ उन्होंने वीर-ज़ारा और कल हो ना हो जैसी सुपरहिट फिल्में दीं.

Preity Zinta, Shah Rukh Khan

माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) के साथ उनकी जोड़ी ने कोयला, दिल तो पागल है, और देवदास जैसी यादगार फिल्में दीं.

madhuri dixit shahrukh khan

कटरीना कैफ (Katrina kaif) के साथ शाहरुख ने जब तक है जान और ज़ीरो में काम किया, जिनमें पहली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

 Jab Tak Hain Jaan Movie

शाहरुख खान के साथ काम करने का सपना कई अभिनेत्रियों ने देखा है और जिनके साथ उन्होंने ज्यादा फिल्में की हैं, वे जोड़ियां दर्शकों के दिल में खास जगह बना चुकी हैं. काजोल और दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली जोड़ी माना जाता है. इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आज भी उतनी ही ताजगी से भरी लगती है जितनी पहली फिल्म में थी. यही वजह है कि शाहरुख को ‘रोमैंस का बादशाह’ कहा जाता है.

Read More

Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का बयान: '‘पहलगाम हमले में PAK आर्मी का हाथ..’, पीएम मोदी को दिया मैसेज

Celebs Left Film Industry: इन दिग्गज सितारों ने अचानक कहा अलविदा बॉलीवुड को, एक ने ब्लॉकबस्टर देने के बाद छोड़ी इंडस्ट्री

International Labour Day 2025:मजदूरों की कहानियों को बखूबी दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में

Ramayana:Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ का पहला पोस्टर आने वाला है, फैंस के लिए मेकर्स का बड़ा ऐलान जल्द

Advertisment
Latest Stories