Advertisment

Shahid Kapoor ने ओटीटी वर्सेस थिएटर पर राय की अपनी शेयर

ताजा खबर: शाहिद कपूर ने अपनी पहली ओटीटी फिल्म फर्जी में यादगार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया. शाहिद कपूर ने बताया कि कैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का स्टारडम पर असर पड़ता है.

New Update
Shahid Kapoor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन फिल्म देवा को लेकर बिजी चल रहे हैं. वहीं साल 2023 में शाहिद कपूर ने अपनी पहली ओटीटी फिल्म फर्जी में यादगार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया. अब शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का स्टारडम पर असर पड़ता है.

शाहिद कपूर ने कही ये बात

शाहिद कपूर ने अपने दिल टूटने के किस्से का किया खुलासा, रिश्ते का जिक्र करते  हुए एक्टर हुए इमोशनल- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | shahid kapoor  told story of his

दरअसल, शाहिद कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का स्टारडम पर असर पड़ता है. एक्टर ने कहा, "मैंने सिर्फ एक शो किया है. अगर मैंने बहुत सारे शो किए हैं, तो मैं आपकी बात से सहमत हूं. मैं केवल दर्शकों को एक बेहतरीन अनुभव देने में दिलचस्पी रखता हूं. एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में, मेरी प्राथमिकता आपको एक बेहतरीन अनुभव देना है".

फिल्म फर्जी को लेकर शाहिद ने शेयर किए अपने विचार

फ़र्ज़ी: शाहिद कपूर की वेब सीरीज़ डेब्यू क्यों है देखने लायक?

वहीं शाहिद कपूर ने आगे विस्तार से बताते हुए एक्टर की पहुंच का विस्तार करने के लिए ओटीटी की क्षमता को स्वीकार किया. एक्टर ने कहा, "मुझे लगता है कि फ़र्ज़ी ने एक एक्टर के रूप में मेरे लिए बहुत कुछ जोड़ा है. इसने एक नया दर्शक वर्ग जोड़ा है. मेरी एक फिल्म भी. इसलिए, दोनों का अपना स्थान है. मुझे लगता है कि आपको इसे संतुलित तरीके से करना चाहिए और इसे ज़्यादा नहीं करना चाहिए. बस यही बात है."

देवा को लेकर शाहिद ने शेयर किए थे अपने विचार

shahid kapoor spoke about the struggle in the film industry - Prabhasakshi  latest news in hindi

यही नहीं देवा के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा था कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे उन्हें लगता है कि बड़े पर्दे पर जरूर देखा जाना चाहिए. एक्टर ने कहा, "यह एक बड़े पर्दे का अनुभव है. और सिर्फ किरदार ही नहीं, बल्कि फिल्म की दुनिया भी कुछ ऐसी है जिसे थिएटर में अनुभव किया जाना चाहिए और यह अब 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. तो हां, देवा में बहुत प्रयास, बहुत काम, बहुत दिल लगाया गया है".

31 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'देवा'

Deva Review: सरफिरे पुलिस अफसर की धमाकेदार कहानी, जानें कैसी है शाहिद कपूर  की ‘देवा’

बता दें फिल्म 'देवा' शाहिद कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने का काम सौंपा गया है, जिसमें धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतें खुलती हैं. फिल्म देवा में पूजा हेगड़े भी एक पत्रकार की भूमिका में हैं. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं शाहिद कपूर आखिरी बार साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ नजर आए थे.

Read More

महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी

करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर

Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर

द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!

Advertisment
Latest Stories