/mayapuri/media/media_files/bS4VZiGywQHUFLGn0qc2.jpg)
Sharat Saxena Birthday: शरत सक्सेना (Sharat Saxena) एक भारतीय एक्टर हैं जो हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु , मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. एक्टर ने 250 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक्टर को पहचान नेगेटिव किरदार निभाकर मिली. वहीं शरत सक्सेना आज 17 अगस्त 2024 को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज शरत सक्सेना के बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.
दर्शकों को काफी पसंद आया शरत सक्सेना का विलेन किरदार
/mayapuri/media/post_attachments/b165f7209f5fd950e9effb1078c6a5d85cef21d190f4c8594cdac7eb8110ba87.png)
आपको बता दें शरत सक्सेना को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. वह एक्टर बनना चाहते थे. पढ़ाई खत्म होते ही वह तुरंत मुंबई आ गए और एक्टिंग में किस्मत आजमाने लगे. फिल्मों में आने के बाद उन्हें विलेन के रोल ऑफर होने लगे. लोगों को उनके नेगेटिव रोल काफी पसंद आए. इन रोल से वह मशहूर होने लगे. फिर एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लग गई.
शरत सक्सेना ने किया कई कठिनाइयों का सामना
/mayapuri/media/post_attachments/9a7a619c0516ba1b8235b347c1901351f650615be5e7c9aac2078cde451a179f.jpg)
शरत सक्सेना का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, जिसकी चलते उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. वहीं एक्टर ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए हर संभव कोशिश की. अपनी मेहनत से उन्होंने एक दिन सफलता हासिल की. ​​उन्हें सहायक एक्टर के रोल मिलने लगे. जिसकी वजह से वह इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन सहायक एक्टर के तौर पर मशहूर हो गए.
शरत सक्सेना ने किया कई हिंदी फिल्मों में काम
/mayapuri/media/post_attachments/8d23659fddd4a43747d1b22a6e3eda1a585a060d9e956afa566ee78ca33b135c.jpg)
शरत सक्सेना ने अपने करियर की शुरुआत 1977 की फिल्म 'एजेंट विनोद' से की थी. इसके बाद उन्होंने मुख्य रूप से सहायक भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा की कुछ सबसे सफल फिल्मों में अभिनय किया है जैसे मिस्टर इंडिया, त्रिदेव, घायल, खिलाड़ी, गुलाम, डुप्लीकेट, सोल्जर, बागबान , फना , कृष , एक ही रास्ता (1993), बजरंगी भाईजान और कई अन्य. इन फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड में बेस्ट सहायक एक्टर में से एक के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक महाभारत में कीचक की भूमिका निभाई. उन्हें हिंदी फिल्म मिस्टर इंडिया में दागा की भूमिका और पॉपुलरकॉमेडी फिल्म फिर हेरा फेरी में तोतला सेठ की भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्हें गुलाम (1998) के लिए फिल्मफेयर बेस्ट खलनायक पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/510fc7e3-47f.png)
/mayapuri/media/post_attachments/374bfeaa-ddd.png)
Read More:
AR रहमान संग काम नहीं करना चाहती थी अलका याग्निक,कहा-‘खुद को दफनाना..'
इन दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी प्रभास स्टारर 'Kalki 2898 AD'
अजय देवगन को नमस्ते नहीं करने पर 'सन ऑफ सरदार 2' से बाहर हुए विजय राज!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)