/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/sharmila-tagore-2025-12-26-19-13-55.jpg)
ताजा खबर: हाल ही में Soha Ali Khan ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक खास बातचीत साझा की, जिसमें उनकी मां Sharmila Tagore और भतीजी Sara Ali Khan भी शामिल हुईं. इस बातचीत में तीन पीढ़ियों की महिलाओं ने पेरेंटिंग यानी परवरिश के अनुभवों, सीखों और बदलावों पर खुलकर चर्चा की, जो दर्शकों को बेहद भावुक और प्रेरणादायक लगी.
Read More: ‘रोस्ट के नाम पर बेइज्जती’: सलमान खान के खिलाफ तान्या मित्तल का तीखा बयान
शर्मिला टैगोर: बच्चों से ही सीखी परवरिश
/mayapuri/media/post_attachments/cloud/2023/03/01/images-41-798867.jpeg)
शर्मिला टैगोर ने बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने अपने बच्चों—Saif Ali Khan, सोहा और सबा—से ही parenting के कई अहम सबक सीखे. उन्होंने कहा कि उनके जमाने में बच्चों की परवरिश में परिवार के बड़े-बुजुर्गों की अहम भूमिका होती थी, जबकि आज की पीढ़ी किताबों, दोस्तों और अपने अनुभवों से सीखकर बच्चों को पाल रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2023/nov/sharmilasaif41699440605-273462.jpg)
शर्मिला ने खासतौर पर सैफ अली खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन पिता हैं. उन्होंने बताया कि जब सारा छोटी थीं, तब भी सैफ काम और बच्चों की पढ़ाई के बीच संतुलन बनाकर रखते थे. देर रात प्रीमियर से लौटने के बाद भी सारा अपना होमवर्क पूरा करती थीं, और इसका उन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा.
Read More: Dhurandhar विवाद के बाद Deepika Padukone पर ध्रुव राठी का नया निशाना
“परफेक्ट नहीं, पार्टिसिपेटिव बनो”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Ibrahim-Ali-Khan-on-resemblance-to-Saif-620-434634.jpg)
शर्मिला टैगोर ने अपने पोते इब्राहिम अली खान से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि एक बार क्रिसमस ट्री सजाते वक्त वह हर चीज परफेक्ट तरीके से करना चाहती थीं, लेकिन इब्राहिम अपनी मर्जी से सजावट कर रहे थे. तब सैफ ने उन्हें समझाया कि बच्चों को हर चीज में शामिल करना ज्यादा जरूरी है, न कि सब कुछ परफेक्ट होना. इस अनुभव से शर्मिला ने सीखा कि बच्चों को अपने तरीके से बढ़ने देना चाहिए.
सारा अली खान: मां से ‘अनफिल्टर्ड’ रहना सीखा
/mayapuri/media/post_attachments/thequint/2018-12/09bb0770-7412-4691-8be6-c6fa887ad72c/20292879_480627902272793_6296955053478416336_n-689977.jpg?rect=0%2C0%2C657%2C370)
सारा अली खान ने इस बातचीत में अपने माता-पिता से मिली सीखों पर भी बात की. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब कोई बुरा दिन होता है, तो कभी मां अमृता सिंह कहती हैं कि तुम अपने पिता जैसी हो, तो कभी पिता कहते हैं कि तुम बिल्कुल अपनी मां पर गई हो—और यह सब DNA का ही खेल है.सारा ने बताया कि अपने पिता से उन्हें अलग-अलग चीजों में रुचि रखने की आदत मिली, जबकि अपनी मां से उन्होंने “अनफिल्टर्ड” रहना सीखा. उनके मुताबिक, आज की दुनिया में जहां लोग खुद को बहुत सजाकर पेश करते हैं, वहां उनकी मां ने उन्हें असली और बेबाक रहना सिखाया.
Read More: कीर्ति सुरेश की ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब OTT पर देगी धमाल, जानिए कब और कहां देखें फिल्म
FAQ
Q1. शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान की परवरिश को लेकर क्या कहा?
शर्मिला टैगोर ने कहा कि सैफ अली खान एक बेहतरीन और संवेदनशील पिता हैं. उन्होंने बच्चों को आज़ादी देने और उन्हें अपनी गति से बढ़ने देने की सीख दी.
Q2. सारा अली खान के बचपन को लेकर शर्मिला टैगोर ने कौन सा उदाहरण साझा किया?
शर्मिला ने बताया कि सारा बचपन में अपने माता-पिता के साथ देर रात फिल्म प्रीमियर पर जाती थीं, लेकिन इसके बावजूद वह वापस आकर अपना होमवर्क पूरा करती थीं, जिससे उनके जीवन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा.
Q3. इब्राहिम अली खान से जुड़ा कौन सा किस्सा शर्मिला टैगोर ने बताया?
उन्होंने बताया कि एक बार क्रिसमस ट्री सजाते समय वह परफेक्शन चाहती थीं, लेकिन सैफ ने समझाया कि बच्चों को सहभागी बनाना ज़्यादा ज़रूरी है, न कि सब कुछ परफेक्ट होना.
Q4. शर्मिला टैगोर ने नई पीढ़ी की परवरिश को लेकर क्या फर्क बताया?
उन्होंने कहा कि उनकी पीढ़ी परिवार के बुजुर्गों पर निर्भर थी, जबकि आज के माता-पिता किताबों, दोस्तों और रिसर्च पर ज़्यादा भरोसा करते हैं.
Q5. सैफ अली खान के छोटे बच्चों तैमूर और जेह को लेकर शर्मिला ने क्या कहा?
शर्मिला ने बताया कि सैफ अपने छोटे बच्चों के साथ भी बेहद “रियल” और जिम्मेदार हैं, खासकर एक मुश्किल परिस्थिति के दौरान उन्होंने बहुत साहस दिखाया.
Read More: थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च बना ग्लोबल इवेंट
Sharmila tagore films | Sharmila Tagore Daughter | Sharmila Tagore Instagram
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)