Advertisment

Tanya Mittal: ‘रोस्ट के नाम पर बेइज्जती’: सलमान खान के खिलाफ तान्या मित्तल का तीखा बयान

ताजा खबर: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में अपने आलीशान घर का टूर दिखाने के बाद अब...

New Update
tanya mittal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में अपने आलीशान घर का टूर दिखाने के बाद अब तान्या ने अपने एक और दावे को सच साबित करने के लिए अपने फॉलोअर्स को अपनी फैक्ट्री के अंदर की झलक दिखाई है. लंबे समय से सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर मीम्स और सवाल उठते रहे हैं, लेकिन तान्या अब एक-एक कर हर आरोप का जवाब देती नजर आ रही हैं.

Advertisment

Read More: Dhurandhar विवाद के बाद Deepika Padukone पर ध्रुव राठी का नया निशाना

घर के बाद फैक्ट्री का टूर

Tanya Mittal: Age, Family, Husband Name, Net Worth And More - Megasor
कुछ समय पहले तान्या मित्तल ने अपने घर का वीडियो शेयर किया था, जिसमें बड़ा सा गार्डन, उनका पर्सनल फ्लोर, जिम, जैकुज़ी और वॉटर फाउंटेन जैसी लग्ज़री चीज़ें देखने को मिली थीं. अब उन्होंने ग्वालियर स्थित अपनी एक फैक्ट्री का टूर कराया है. इस वीडियो में तान्या ने साफ तौर पर दिखाया कि वह वाकई में कई बिजनेस की मालिक हैं.

Read More: कीर्ति सुरेश की ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब OTT पर देगी धमाल, जानिए कब और कहां देखें फिल्म

कंडोम फैक्ट्री की मालिक हैं तान्या

Tanya Mittal: Biography, Age, Family, Career & Net Worth
इस फैक्ट्री टूर के दौरान तान्या ने खुलासा किया कि वह एक कंडोम मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री की भी मालिक हैं. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम करते हैं और सभी को समय पर सैलरी दी जाती है. जब उनसे पूछा गया कि क्या कंडोम जैसे प्रोडक्ट के बिजनेस में आना एक बोल्ड फैसला था, तो तान्या ने कहा कि यह ऐसा विषय है, जिस पर लोग खुलकर बात करने से कतराते हैं, लेकिन उन्होंने इसे एक सामान्य बिजनेस की तरह लिया.

Who is Tanya Mittal, the Bigg Boss 19 contestant with 2.5 million Insta  followers? - India Today

वीडियो में फैक्ट्री के कर्मचारी भी नजर आए, जिन्होंने साफ कहा कि तान्या के बिजनेस से जुड़े दावे अफवाह नहीं हैं. तान्या ने फैक्ट्री में लगी बड़ी-बड़ी मशीनें भी दिखाईं और बताया कि ये सभी मशीनें विदेश से इंपोर्ट की गई हैं. इसके अलावा उन्होंने फैक्ट्री की लैब भी दिखाई, जहां प्रोडक्ट की क्वालिटी टेस्टिंग की जाती है.

Read More: थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च बना ग्लोबल इवेंट

ट्रोलिंग पर बोलीं तान्या

Tanya Mittal
तान्या मित्तल ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वह ये वीडियो सिर्फ अपने फैंस के लिए बना रही हैं. उनके मुताबिक, जब सोशल मीडिया पर उन्हें “फर्जी” कहा जा रहा था, तब भी उनके फैंस उनके साथ खड़े रहे. इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया और निशाना बनाया गया.

सलमान खान पर भी साधा निशाना

Bigg Boss 19: Tanya Mittal
इसी इंटरव्यू में तान्या ने रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि शो के अंदर उन्हें लगातार छह दिन तक मानसिक रूप से परेशान किया गया और वीकेंड पर आने वाले होस्ट ने भी उन्हें लगातार रोस्ट किया. तान्या के मुताबिक, वह पूरे समय खुद को “लिंच” महसूस कर रही थीं.

‘बॉस’ कहे जाने पर भी दी सफाई

Bigg Boss 19: Tanya Mittal ने Mayapuri से साझा की अपनी रणनीति और Salman Khan  से मिलने की खुशी
पहले वायरल हुए वीडियो में तान्या को स्टाफ द्वारा ‘बॉस’ कहे जाने पर भी काफी चर्चा हुई थी. इस पर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कैमरे पर साफ किया कि वे तान्या को सम्मान के तौर पर ‘बॉस’ कहते हैं और उन्हें समय पर सैलरी मिलती है.

FAQ

Q1. तान्या मित्तल कौन हैं?

उत्तर: तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर हैं, जो खुद को फार्मास्युटिकल, सोलर एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़ा हुआ बताती हैं.

Q2. तान्या मित्तल हाल ही में चर्चा में क्यों हैं?

उत्तर: तान्या मित्तल अपने लग्ज़री लाइफस्टाइल, वायरल होम टूर, किचन लिफ्ट और फैक्ट्री के दावों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा और ट्रोलिंग का हिस्सा बनीं.

Q3. क्या तान्या मित्तल वाकई फैक्ट्रियों की मालकिन हैं?

उत्तर: तान्या के अनुसार, वह कई फैक्ट्रियों की मालिक हैं. हाल ही में उन्होंने ग्वालियर स्थित एक कंडोम मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का टूर भी दिखाया, जहां स्टाफ ने उनके दावों की पुष्टि की.

Q4. तान्या मित्तल किस तरह का बिजनेस करती हैं?

उत्तर: तान्या मित्तल का दावा है कि वह कंडोम मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा कंपनी, सोलर कंपनी और ऑर्गेनिक फार्मिंग से जुड़ी हैं.

Q5. कंडोम फैक्ट्री को लेकर तान्या ने क्या कहा?

उत्तर: तान्या ने कहा कि कंडोम मैन्युफैक्चरिंग एक ऐसा बिजनेस है, जिस पर लोग खुलकर बात नहीं करते, लेकिन वह इसे एक सामान्य और ज़रूरी इंडस्ट्री मानती हैं.

Read More: 500 बार जेल-कोर्ट का सफर और दो असली चेहरे… ऐसे बनी फिल्म ‘सिराई’ की कहानी

 Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | tanya mittal news | tanya mittal business | Tanya Mittal net worth

Advertisment
Latest Stories