अनुष्का शर्मा की इन फिल्मों के लिए शरवरी ने दिया था ऑडिशन, हुई रिजेक्ट

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म मुंज्या के लिए तारीफें बटोर रही हैं. वहीं शरवरी वाघ ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अनुष्का शर्मा की सुई धागा और सुल्तान के लिए भी ऑडिशन दिया है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sharvari Wagh

Sharvari Wagh

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म मुंज्या के लिए तारीफें बटोर रही हैं. वहीं इस फिल्म के बाद, शरवरी वाईआरएफ की अनटाइटल्ड एक्शन थ्रिलर में आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. वहीं शरवरी वाघ ने हाल ही में खुलासा किया कि वह कई सालों से वाईआरएफ में ऑडिशन दे रही हैं और उन्होंने अनुष्का शर्मा की सुई धागा और सुल्तान के लिए भी ऑडिशन दिया है.

जब शरवरी वाघ ने दिया सुई धागा और सुल्तान का ऑडिशन

अनुष्का शर्मा की 2 फिल्मों का दिया ऑडिशन, हुईं रिजेक्ट, 2021 की FLOP से  किया डेब्यू, 'मुंज्या' से स्टार बनी हीरोइन - News18 हिंदी

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शरवरी वाघ ने कहा, "ऑडिशन के दौरान लोग आपको कम से कम शुरुआती चरण में यह नहीं बताते कि हम किस फिल्म के लिए ऑडिशन दे रहे हैं. मुझे सुई धागा और सुल्तान के लिए ऑडिशन देना याद है. दरअसल, मुझे एक रैंडम कॉल आया जिसमें मुझे परिचय के लिए आने के लिए कहा गया और उनका कास्टिंग ऑफिस जुहू में है. मैंने कई ऑडिशन दिए हैं और मुझे यह भी नहीं पता कि कौन सी फिल्में या शो हैं. हकीकत में, मैं हर 2-3 महीने में ऑडिशन देती थी".

बंटी और बबली की असफलता को लेकर शरवरी वाघ ने कही ये बात 

Munjya Actress Sharvari Wagh Praised Bunty Babli 2 Said Cannot Called  Failure If You Are Get Work From That - Entertainment News: Amar Ujala - Sharvari  Wagh:शरवरी के दिल के बहुत करीब

बता दें शरवरी वाघ ने 2021 में रानी मुखर्जी के साथ बंटी और बबली 2 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वहीं फिल्म की असफलता के बारे में बात करते हुए, शरवरी वाघ ने कहा, "जब आप अपनी शुरुआत करते हैं, तो आप एक बुलबुले में होते हैं, आप खुद को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत समर्पण के साथ एक सपना देखते हैं. मैं बंटी और बबली 2 से पहले भी, शूटिंग के दौरान और रिलीज के बाद भी हर दिन उस सपने के साथ सोती रही हूं".

हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैं मुंज्या 

Munjya : Abhay Varma ने फिल्म की शूटिंग के दौरान डरावनी घटना का किया जिक्र  - News Express 24

बता दें, मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी है जिसकी कहानी पुणे और कोंकण क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में  शरवरी वाघ और अभय के अलावा मोना सिंह भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे प्राणी के बारे में है जो अभय द्वारा निभाए गए किरदार बिट्टू की जिंदगी में तबाही मचा देता है.

Read More:

Jammu Kashmir आतंकी हमले पर कंगना रनौत- अनुपम खेर ने जताया दुख

The Trial फेम एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने की सुसाइड, घर में मिली लाश

जब करण जौहर की कार के पीछे भागे थे हीरामंडी के ताजदार, जानें वजह!

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मिले शाहरुख खान-अक्षय कुमार

Latest Stories