अनुष्का शर्मा की इन फिल्मों के लिए शरवरी ने दिया था ऑडिशन, हुई रिजेक्ट ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म मुंज्या के लिए तारीफें बटोर रही हैं. वहीं शरवरी वाघ ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अनुष्का शर्मा की सुई धागा और सुल्तान के लिए भी ऑडिशन दिया है. By Asna Zaidi 10 Jun 2024 | एडिट 10 Jun 2024 13:23 IST in ताजा खबर New Update Sharvari Wagh Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म मुंज्या के लिए तारीफें बटोर रही हैं. वहीं इस फिल्म के बाद, शरवरी वाईआरएफ की अनटाइटल्ड एक्शन थ्रिलर में आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. वहीं शरवरी वाघ ने हाल ही में खुलासा किया कि वह कई सालों से वाईआरएफ में ऑडिशन दे रही हैं और उन्होंने अनुष्का शर्मा की सुई धागा और सुल्तान के लिए भी ऑडिशन दिया है. जब शरवरी वाघ ने दिया सुई धागा और सुल्तान का ऑडिशन दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शरवरी वाघ ने कहा, "ऑडिशन के दौरान लोग आपको कम से कम शुरुआती चरण में यह नहीं बताते कि हम किस फिल्म के लिए ऑडिशन दे रहे हैं. मुझे सुई धागा और सुल्तान के लिए ऑडिशन देना याद है. दरअसल, मुझे एक रैंडम कॉल आया जिसमें मुझे परिचय के लिए आने के लिए कहा गया और उनका कास्टिंग ऑफिस जुहू में है. मैंने कई ऑडिशन दिए हैं और मुझे यह भी नहीं पता कि कौन सी फिल्में या शो हैं. हकीकत में, मैं हर 2-3 महीने में ऑडिशन देती थी". बंटी और बबली की असफलता को लेकर शरवरी वाघ ने कही ये बात बता दें शरवरी वाघ ने 2021 में रानी मुखर्जी के साथ बंटी और बबली 2 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वहीं फिल्म की असफलता के बारे में बात करते हुए, शरवरी वाघ ने कहा, "जब आप अपनी शुरुआत करते हैं, तो आप एक बुलबुले में होते हैं, आप खुद को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत समर्पण के साथ एक सपना देखते हैं. मैं बंटी और बबली 2 से पहले भी, शूटिंग के दौरान और रिलीज के बाद भी हर दिन उस सपने के साथ सोती रही हूं". हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैं मुंज्या बता दें, मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी है जिसकी कहानी पुणे और कोंकण क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शरवरी वाघ और अभय के अलावा मोना सिंह भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे प्राणी के बारे में है जो अभय द्वारा निभाए गए किरदार बिट्टू की जिंदगी में तबाही मचा देता है. Read More: Jammu Kashmir आतंकी हमले पर कंगना रनौत- अनुपम खेर ने जताया दुख The Trial फेम एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने की सुसाइड, घर में मिली लाश जब करण जौहर की कार के पीछे भागे थे हीरामंडी के ताजदार, जानें वजह! पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मिले शाहरुख खान-अक्षय कुमार #sharvari wagh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article