/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/shefali-jariwala-death-cause-2025-07-01-12-08-16.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali jariwala death) की असमय मौत ने उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है. मात्र 42 वर्ष (Shefali Jariwala death) की उम्र में कार्डियक अरेस्ट (Shefali jariwala death cause) से उनका निधन हो गया. शेफाली की मौत से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं, लेकिन अब उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई (Actress Pooja Ghai) ने उनके आखिरी पलों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी साझा की है.
पराग त्यागी ने शेफाली को ऐसे पाया बेहोश
विक्की लालवानी से बातचीत में पूजा ने बताया कि शेफाली ने रात का खाना खाया और अपने पति पराग त्यागी से कहा कि वह उनके पालतू कुत्ते को टहलाने ले जाएं. जब पराग नीचे गए तो कुछ ही मिनटों बाद उन्हें घर की मेड का फोन आया, जिसने कहा कि "दीदी की तबीयत ठीक नहीं लग रही है." मेड ने पराग से कहा कि जल्दी ऊपर आ जाइए.पराग ग्राउंड फ्लोर पर रुके और मेड को नीचे भेजा ताकि वह कुत्ते को संभाल ले और वह ऊपर जाकर शेफाली को देख सकें. लेकिन जब वह घर के अंदर पहुंचे, तो उन्होंने शेफाली को बेहोशी की हालत में पाया.
शरीर में अभी भी थी हल्की सांसें
पूजा ने बताया कि पराग ने उन्हें बताया था कि शेफाली की नब्ज चल रही थी, लेकिन उनकी आंखें नहीं खुल रही थीं और शरीर में कोई हरकत नहीं थी. पराग को तुरंत समझ में आ गया कि कुछ गंभीर गड़बड़ है. उन्होंने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जब तक शेफाली को बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया, वह दम तोड़ चुकी थीं.
क्या शेफाली ने लिया था एंटी-एजिंग ड्रिप?
हाल ही में सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबरें सामने आई थीं कि शेफाली जरीवाला ने मौत से कुछ घंटे पहले एंटी-एजिंग या विटामिन सी का IV ड्रिप लिया था. इस पर पूछे गए सवाल के जवाब में पूजा घई ने बताया कि हां, शेफाली ने उस दिन विटामिन सी का IV ड्रिप लिया था.उन्होंने कहा, "विटामिन सी का IV लेना बहुत सामान्य बात है. कोविड के बाद से कई लोग इसका सेवन करने लगे हैं. कुछ लोग इसे गोली के रूप में लेते हैं, तो कुछ IV ड्रिप के जरिए. शेफाली ने उस दिन ड्रिप जरूर लिया था."हालांकि, पूजा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह ड्रिप उन्होंने मौत से कुछ घंटे पहले ही लिया था या नहीं. लेकिन उन्होंने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचीं, तो पुलिस ने उस शख्स को बुलाया जिसने शेफाली को ड्रिप दिया था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शेफाली ने उस दिन क्या-क्या दवाएं ली थीं.
अंतिम संस्कार में जुटे करीबी
शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार की रस्में 28 जून को ओशिवारा हिंदू श्मशान घाट में संपन्न हुईं. इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीबी लोग मौजूद रहे.शेफाली के निधन ने एक बार फिर से सेलिब्रिटी हेल्थ और एंटी-एजिंग इलाजों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मेडिकेशन की लैब जांच के बाद ही उनकी मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा
Shefali Jariwala Death Cause | Actress Shefali Jariwala Death News | Many Celebs Attend Shefali Jariwala Funeral | Shefali Jariwala Death | Shefali Jariwala Death News | Shefali Jariwala Funeral | Shefali Jariwala died of cardiac arrest? | Shefali Jariwala instagram | Shefali Jariwala Last Rites | shefali jariwala kaanta laga song | Shefali Jariwala Latest Photos
Read More
Ram Kapoor Weight Loss:राम कपूर ने क्यों घटाया वजन? रिवील की वजह