shri shri ravi shankar
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों एक के बाद एक दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब विक्रांत अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘व्हाइट’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की जिंदगी और उनके शांति प्रयासों पर आधारित है.
कोलंबिया में होगी 90% शूटिंग
फिल्म ‘व्हाइट’ की खास बात यह है कि इसकी लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में होगी. फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह केवल एक बायोपिक नहीं बल्कि श्री श्री रविशंकर द्वारा कोलंबिया में 52 साल पुराने संघर्ष को खत्म करने में निभाई गई भूमिका पर केंद्रित है. इसी वजह से निर्माता उस ऐतिहासिक सत्यता को बनाए रखने के लिए अधिकांश हिस्सा वहीं शूट करना चाहते हैं.
विक्रांत मैसी की तैयारी
श्री श्री रविशंकर जैसे बड़े और प्रभावशाली व्यक्तित्व को पर्दे पर जीवंत करना आसान नहीं. लेकिन विक्रांत मैसी ने इसके लिए जबरदस्त तैयारी की है. उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु स्थित ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम का दौरा किया, जहां उन्होंने श्री श्री द्वारा शुरू किया गया ‘हैप्पीनेस प्रोग्राम’ भी अटेंड किया. इस दौरान वे ध्यान, प्राणायाम और साधना के जरिए श्री श्री की ऊर्जा और विचारधारा को महसूस करने की कोशिश करते दिखे.उनकी इस यात्रा में उनकी पत्नी शीतल ठाकुर, बेटा वर्दान और फिल्म के निर्माता महावीर जैन भी उनके साथ मौजूद थे.
शारीरिक बदलाव भी किए
विक्रांत ने इस भूमिका के लिए अपने लुक में भी बदलाव किए हैं. उन्होंने अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाई है ताकि वह श्री श्री रविशंकर जैसे दिख सकें. साथ ही वह श्री श्री के बोलने के तरीके, मुस्कान, हावभाव, बैठने और चलने की शैली को भी गहराई से आत्मसात कर रहे हैं. इसके लिए वह लगातार श्री श्री के वीडियो, भाषण और इंटरव्यू देख रहे हैं.फिलहाल विक्रांत मैसी अपनी पिछली फिल्म के प्रमोशन्स और पारिवारिक समय के बाद अगस्त 2025 में कोलंबिया रवाना होंगे, जहां ‘व्हाइट’ की शूटिंग शुरू होगी.
बॉलीवुड और कोलंबिया: एक नया अध्याय
यह पहली बार नहीं है जब कोलंबिया और बॉलीवुड का नाता जुड़ा है. 2012 में दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ का प्रीमियर कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हुआ था. वहीं, 2022 में कोलंबिया की राजदूत मारिया कर्मेंसा जरामिल्लो मोंटेस ने यह इच्छा जाहिर की थी कि एक दिन बॉलीवुड फिल्में उनके देश में शूट हों. अब विक्रांत मैसी की ‘व्हाइट’ फिल्म उस सपने को हकीकत में बदल रही है.
Vikrant massey, shri shri ravi shankar, white, aankhon ki gustaakhiyan, shri shri ravi shankar biopic, vikrant massey movies, vikrant massey career