Advertisment

Who is Shubhangi Dutt: Anupam Kher की 'Tanvi: The Great' की एक्ट्रेस के नाम का हुआ खुलासा, Kajol ने कराया इंट्रोड्यूस

ताजा खबर: Tanvi: The Great Teaser: अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फिल्म  'तन्वी द ग्रेट'  की एक्ट्रेस के नाम का एलान हो गया हैं जिसका परिचय एक्ट्रेस काजोल ने करवाया हैं.

New Update
 Shubhangi Dutt
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Tanvi: The Great Teaser: अनुपम खेर (Anupam Kher) द्वारा निर्देशित फिल्म  'तन्वी द ग्रेट'  (Tanvi: The Great) घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं मेकर्स ने फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस की पहचान गुप्त रखी हुई थी. वहीं अब फिल्म  'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi: The Great) की एक्ट्रेस के नाम का एलान हो गया हैं जिसका परिचय एक्ट्रेस काजोल ने करवाया हैं.

'तन्वी द ग्रेट' का टीजर आउट

आपको बता दें कि  मेकर्स ने आज 'तन्वी द ग्रेट' का टीजर (Tanvi: The Great Teaser) रिलीज किया जिसमें शुभांगी दत्त की पहली झलक देखने को मिली. टीजर में तन्वी एक घर में प्रवेश करती हैं. वीडियो में शुभांगी दत्त तन्वी के रूप में दिखाई दे रही हैं, जो हर पल को संजोए हुए एक छोटी लड़की है.टीजर में अनुपम खेर की तन्वी को काफी अलग और अनोखा दिखाया गया है. वह पियानो भी बहुत अच्छा बजाती हैं. घाटियों के बीच रहने वाली इस लड़की की कहानी का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. 

कौन हैं  शुभांगी दत्त?

Shubhangi

बता दें शुभांगी अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल, एक्टर प्रिपेयर्स से चुनी गई एक नवोदित एक्ट्रेस हैं, जहां उन्होंने सालों तक व्यापक प्रशिक्षण लिया है.

फिल्म की कास्टिंग को लेकर बोले अनुपम खेर

वहीं फिल्म की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "जब तन्वी को कास्ट करने की बात आई, तो मैंने एक नए चेहरे की खोज करने और अपने संस्थान, एक्टर प्रिपेयर्स से एक प्रतिभा का चयन करने का फैसला किया, ताकि एक नए चेहरे को यह अवसर दिया जा सके. शुभांगी को चुना गया, जो एक असाधारण प्रतिभाशाली कलाकार हैं. उन्होंने तन्वी को चित्रित करने के लिए अपना सब कुछ दिया है -एक ऐसी कहानी जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक उन्हें उस प्यार और प्रोत्साहन के साथ अपनाएंगे जिसकी वह वास्तव में हकदार हैं. मैं दुनिया को तन्वी द ग्रेट में उनके द्वारा लाए गए जादू को देखने का इंतजार नहीं कर सकता. मैं काजोल के समर्थन और इस महत्वपूर्ण अवसर पर शुभांगी को इतना प्यार देने के लिए उनका बहुत आभारी हूं." 

शुभांगी ने कही ये बात

Shubhangi dutt

अपने डेब्यू के बारे में बताते हुए शुभांगी ने कहा, "मैं अनुपम खेर सर और एक्टर प्रिपेयर्स की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस तरह की खास फिल्म का चेहरा बनने का मौका दिया. जब मुझे पता चला कि मैं तन्वी की भूमिका निभाऊंगी तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. तन्वी के किरदार को निभाना एक शानदार और समृद्ध अनुभव रहा है. फिल्म में इतने सारे दिग्गजों के साथ काम करने से मेरी नींव मजबूत हुई है और मैं और भी कड़ी मेहनत करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं". अनुपम खेर द्वारा निर्देशित और ऑस्कर विजेता एम. एम. कीरवानी द्वारा संगीतबद्ध तन्वी द ग्रेट का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा एनएफडीसी के सहयोग से किया गया है और यह जल्द ही रिलीज होगी.

Tags : Anupam Kher directorial Film Tanvi: The Great | film Tanvi: The Great | Tanvi: The Great First Look Out | anupam kher film

Read More

Pahalgam Terror Attack के बाद Salman Khan ने UK टूर किया पोस्टपोन, बोले- ‘दुख की इस घड़ी में विराम लेना सही है’

Sukesh Chandrashekhar पर बनाई जाएंगी डॉक्यू-सीरीज, Jacqueline Fernandez को किया गया अप्रोच?

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रोल हो रहे Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, बोले- 'मेरा इरादा वो नहीं था'

Atul Kulkarni visits Pahalgam: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे Atul Kulkarni, बोले- 'हमें आतंक को हराना है'

Advertisment
Latest Stories