/mayapuri/media/media_files/MEUx0G1lSTy1LWRN4Gep.png)
ताजा खबर: मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस अपने लुक और अभिनय के लिए जानी जाती हैं. इस साल की शुरुआत में श्वेता तिवारी रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आई थीं. इस बीच अब श्वेता तिवारी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने कि एक्ट्रेस करण जौहर के साथ काम करती हुई नजर आएंगी. इस बात की पुष्टि खुद श्वेता तिवारी ने की हैं.
करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगी श्वेता तिवारी
दरअसल, श्वेता तिवारी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शेयर किया कि "मैं धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग वेब सीरीज कर रही हूं. उसमें मैं एक डॉन जैसा किरदार निभा रही हूं जो साड़ी पहनती है और सिगरेट पीती है. यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और इसलिए मैं इसे करना चाहती थी".
श्वेता तिवारी ने छोटी भूमिका को लेकर कही ये बात
इसके साथ- साथ श्वेता तिवारी ने अपने करियर के इस नए अध्याय में छोटी भूमिकाओं के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा- "मैंने हमेशा खुद से कहा है. जो तुम्हें पसंद है वही करो. मैं टेलीविजन में मुख्य चेहरा रही हूं, लेकिन जब मैं बाहर निकलती हूं और कुछ और करने की कोशिश करती हूं. तो मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाना चाहती हूं. मुझे पता है कि अगर मुझे किसी खास निर्देशक या एक्टर के साथ काम करना है, तो मुझे छोटी भूमिकाएं स्वीकार करनी होंगी. मैं हर पांच साल में अलग-अलग क्षेत्रों में अपना डेब्यू करना चाहती हूं".
'सिंघम अगेन' में आएंगी नजर श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस 'सिंघम अगेन' में जानकी के किरदार में नजर आएंगी. इस एक्शन मूवी में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ जाधव, दयानंद शेट्टी और आशुतोष राणा जैसे सितारे नजर आएंगे.
ReadMore:
NTR की फिल्म देवरा में सैफ अली खान के साथ-साथ बॉबी देओल भी होंगे विलेन
Varun Dhawan की एक्शन सीरीज 'Citadel Honey Bunny' इस दिन होगी रिलीज!
तापसी पन्नू स्टारर 'Phir Aayi Hasseen Dillruba' का ट्रेलर आउट
Akshay Kumar के साथ कई प्रोड्यूसर्स ने की चीटिंग, कहा- "मैं चुप हो..."