/mayapuri/media/media_files/2025/06/04/wjlorKDiR7uTDEEwITox.jpg)
ताजा खबर:बॉलीवुड के चर्चित और पसंदीदा स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर खुशियों ने दस्तक दी है. ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जोड़ी एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गई है. यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है और फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
नॉर्मल डिलीवरी से हुआ बच्ची का जन्म (Siddharth kiara baby girl)
सूत्रों के अनुसार, कियारा आडवाणी ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और परिवार वालों के साथ वक्त बिता रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अस्पताल में पूरे समय कियारा का साथ दिया और जैसे ही बेटी ने जन्म लिया, परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.
फरवरी में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान (Sidharth kiara)
सिद्धार्थ और कियारा ने फरवरी 2025 में अपने फैंस के साथ एक प्यारी-सी तस्वीर साझा करते हुए यह घोषणा की थी कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों ने बेबी सॉक्स पकड़े हुए थे और कैप्शन में लिखा था:"हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा... जल्द आ रहा है."यह अनाउंसमेंट बेहद खास था और तब से ही उनके फैंस इस नए मेहमान के स्वागत को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.
सिद्धार्थ और कियारा की प्रेम कहानी (Siddharth kiara love story)
सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी ने हमेशा लोगों का दिल जीता है. दोनों की नज़दीकियां फिल्म ‘शेरशाह’ के दौरान बढ़ीं, जिसमें सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा ने डिंपल चीमा का किरदार निभाया था. फिल्म की सफलता के बाद दोनों के रिश्ते को लेकर काफी अटकलें लगाई गईं और फिर 2023 में दोनों ने एक भव्य समारोह में शादी कर ली थी.
फैंस में उत्साह की लहर
इस खुशखबरी के बाद फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बेटी के स्वागत में पोस्ट और मैसेज की बाढ़ आ गई है. #BabyMalhotraAdvani सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
Sidharth Malhotra and Kiara Advani dating | Sidharth Malhotra and Kiara Advani news | kiara advani baby | Sidharth Malhotra and Kiara Advani Baby | Sidharth Malhotra and Kiara Advani Baby girl
Read More
Baaghi 4 Update:बागी 4’ को लेकर Tiger Shroff ने साझा की बड़ी जानकारी, नया लुक देख फैंस हुए दीवाने