/mayapuri/media/media_files/2025/07/28/sidharth-malhotra-family-2025-07-28-18-20-05.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra wife) और उनकी पत्नी, अभिनेत्री कियारा आडवाणी के घर हाल ही में नन्ही परी ने जन्म लिया है, जिसने पूरे परिवार में उत्सव का माहौल बना दिया है. सिद्धार्थ के माता-पिता, रिम्मा मल्होत्रा और सुनील मल्होत्रा, इस खास मौके पर मुंबई पहुंचे थे, जहाँ वे अपनी नवजात पोती से मिलकर अत्यधिक भावुक और खुश दिखाई दिए. अभिनेता का परिवार सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद लेने भी पहुंचा
जिससे उनकी आस्था और बेटी के आगमन की खुशी दोनों झलकती है.वही अब परिवार इस ख़ुशी को सेलिब्रेट करने के बाद वापस दिल्ली जाते हुए एयरपोर्ट पर दिखाई दिया
पारिवारिक प्रेम और उमंग (Sidharth Malhotra family)
मुंबई में पोती के जन्म की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. परिवार ने भव्य समारोह में बेटी का स्वागत किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं. यह अवसर सिर्फ सिद्धार्थ और कियारा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल्स में से एक के फैन्स के लिए भी बेहद खास रहा. सिद्धार्थ के माता-पिता मुंबई एयरपोर्ट पर paparazzi द्वारा स्पॉट किए गए, जब वे आशीर्वाद के बाद और परिवार के साथ वक्त बिताकर दिल्ली वापस लौट रहे थे.
सिद्धार्थ-कियारा: फिल्म से विवाह तक का सफर (Kiara Advani Sidharth Malhotra wedding)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी शेरशाह (2021) फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. दोनों ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक निजी रखा और 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में भव्य शादी की. फैंस के लिए उनका रिश्ता एक प्रेरणा भी बन गया है कि कैसे प्यार और सम्मान परिवारों को जोड़ सकते हैं.
करियर में नई उड़ान
जहाँ एक ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा निजी जिंदगी में पिता बनने की नई जिम्मेदारी निभा रहे हैं, वहीं प्रोफेशनल लाइफ में भी वे आगे बढ़ रहे हैं. उनकी अगली फिल्म 'परम सुंदरी' (Param Sundaro) में वे जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान बाकी है. पिता बनने के बाद सिद्धार्थ के फैंस उन्हें नए रोल में देखने के लिए उत्साहित हैं.परिवार में बेटी के आगमन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Kiara Advani Sidharth Malhotra news ) की दुनिया नई उमंगों से भर गई है. सिद्धार्थ के माता-पिता का आशीर्वाद और पारिवारिक एकजुटता भारतीय संस्कृति की असली झलक पेश करती है. परिवार में लाड़ली की किलकारियों से घर गूंज उठा है, और फैंस भविष्य में इस सेलिब्रिटी कपल की छोटी बेटी की झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Sidharth Malhotra news | Sidharth Malhotra family | kiara advani baby | Kiara Advani news | sidharth malhotra movies | Kiara Advani Sidharth Malhotra news
Read More
Mahesh Bhatt: महेश भट्ट का खुलासा, Ranbir Kapoor मानते हैं Alia में है गज़ब की ये बात
Dharmendra Profession: फिल्मों में एंट्री से पहले क्या करते थे धर्मेंद्र, मिलती थी सिर्फ ₹125 सैलरी