/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/rK6fHsM5M8EP67n67EpR.jpg)
Sidharth Malhotra New Film: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों जान्हवी कपूर के साथ परम सुंदरी की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होने की उम्मीद है. इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर लेटेस्ट जानकारी (Sidharth Malhotra New Film) सामने आ रही हैं एक्टर ने निर्माता महावीर जैन (Mahaveer Jain) के साथ नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया हैं. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) करेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म की शूटिंग कब शुरु होगी.
इस दिन शुरु होगी फिल्म की शूटिंग
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, "सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म (Sidharth Malhotra New Film) राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित होने की संभावना है. अभी तक बिना टाइटल वाली यह फिल्म एक बड़े बजट की कॉमेडी एंटरटेनर है. पूरी टीम- सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर महावीर जैन और राज शांडिल्य तक इसे सितंबर 2025 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर लाने के लिए उत्साहित हैं. किरदार और दुनिया में खुद को एक तरह की हाई कॉन्सेप्ट फ्रैंचाइजी में ले जाने की क्षमता है".
थ्रिलर वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास लोक थ्रिलर वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट भी है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्टर शेयर किया, जिसमें हम धोती पहने एक आदमी को जंगल में दौड़ते हुए देख सकते हैं. वह अपने हाथ में एक फायर स्टैंड पकड़े हुए है. “@arunabhkumar और @deepakmishra18 द्वारा निर्देशित, एक पावरहाउस टीम के साथ इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी को ‘VVAN – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ का अनुभव कराने का बेसब्री से इंतजार है. @balajimotionpictures @tvfmotionpictures. 2025 में छठ पर आ रहा है”. इस फिल्म का सह-निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा करेंगे जो पंचायत के निर्देशक भी हैं और टीवीएफ के संस्थापक अरुणभ कुमार भी हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Sidharth Malhotra Upcoming Projects)
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली बार निर्देशक तुषार जलोटा की रोमांटिक कॉमेडी, परम सुंदरी में दिखाई देंगे. यह फिल्म जान्हवी कपूर के साथ अभिनेता का पहला सहयोग है. यह 25 जुलाई, 2025 को एक नाटकीय रिलीज़ के लिए तैयार है. इसके अलावा एक्टर को रमेश तौरानी की रेस 4 के लिए माना जा रहा है. वह सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे.
Tags : Raaj Shaandilyaa film | Mahaveer Jain Films | Mahaveer Jain. | Sidharth Malhotra film
Read More
Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट