Advertisment

बहुत जल्द पूरी होने वाली हैं Salman Khan की फिल्म Sikandar की शूटिंग, ईद पर दिखाई देगा भाईजान का एक्शन

ताजा खबर: Sikandar Latest Update: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से शूट हो चुके हैं.

New Update
Sikandar latest update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sikandar New Update: सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' (Sikandar) की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिलहाल टीम मार्च 2025 तक शूटिंग पूरी करने के लिए कमर कस रही है. इस बीच फिल्म सिकंदर को लेकर लेटेस्ट (Sikandar New Update) जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से शूट हो चुके हैं.

जोरों- शोरों से चल रही हैं सिकंदर की शूटिंग

Sikandar

दरअसल, मिड डे रिपोर्ट के मुताबिक, "मुरुगादॉस सर के नेतृत्व में टीम शूटिंग पर पूरी तरह से जुटी हुई है. सलमान ने 14 फरवरी 2025 को देर रात मुंबई शेड्यूल खत्म किया. यूनिट ने सुबह 6 बजे काम खत्म किया. सभी प्रमुख हिस्से शूट हो चुके हैं और एडिट टेबल पर पहुंच गए हैं. राजकोट में सलमान के साथ केवल दो दिन की शूटिंग बाकी है, जिसे मार्च के पहले हफ्ते में पूरा किया जाना है".

मार्च में रिलीज हो सकता हैं फिल्म का ट्रेलर 

इसके साथ- साथ रिपोर्ट में आगे बताया कि, “फिल्म में उच्च-ऑक्टेन एक्शन दृश्य हैं जिनके लिए वीएफएक्स और सावधानीपूर्वक पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य की आवश्यकता है. मुरुगादॉस संपादन की देखरेख कर रहे हैं, और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त संसाधन आवंटित किए हैं".  इससे पहले, यह भी बताया गया था कि निर्माता मार्च की शुरुआत में ट्रेलर जारी करने की योजना बना रहे हैं.

सलमान खान का दिखा धांसू पोस्टर (Sikandar New Poster)

आपको बता दें 18 फरवरी 2025 को साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर सिकंदर के एक नए पोस्टर के रिलीज होने के साथ ही उत्साह नए स्तर पर पहुंच गया. इस नए पोस्टर में सलमान खान एक दमदार नए लुक में नजर आ रहे हैं, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. फैंस बेहद खुश हैं और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने इस अपार प्यार को स्वीकार करते हुए कहा, "सभी अद्भुत फैंस के लिए, आपका धैर्य हमारे लिए बहुत मायने रखता है. सिकंदर को मिले प्यार के बाद, #साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर एक छोटा सा तोहफ़ा!"  वहीं सलमान खान का ये लुक देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. 

ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर' (Sikandar Release)

sikandarr

सलमान खान साल 2025 में फिल्म 'सिंकदर' में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर से साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह जोड़ी किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.  

Read More

India's Got Latent controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर Rakhi Sawant से पूछताछ करेगी महाराष्ट्र साइबर सेल

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Update: शादी के 4 साल बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लिया तलाक

Sourav Ganguly biopic: राजकुमार राव बनेंगे सौरव गांगुली, बायोपिक में पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे एक्टर

Mahakumbh 2025: Vishal Dadlani ने CM Yogi को Mahakumbh का पानी पीने के लिए दी चुनौती, कहा-'पानी की एक घूंट खुद लीजिए'

Advertisment
Latest Stories