Advertisment

Sikandar Teaser Out: 'इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं', Salman Khan का दिखा एक्शन अवतार

ताजा खबर: Sikandar Teaser: सलमान खान (Salman Khan) एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sikandar Teaser Out:
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sikandar Teaser Out: सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में भाईजान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.  इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं. इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म की एक्साइटमेंट को कम करने के लिए फिल्म का टीजर (Sikandar Teaser ) जारी कर दिया हैं जिसमें सलमान धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं.

दुश्मनों से बदला लेते दिखे सलमान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज 27 फरवरी 2025 को फिल्म मेकर्स ने सिकंदर का टीजर जारी किया हैं. 1 मिनट और 21 सेकंड के टीजर की शुरुआत सलमान खान के किरदार के नाटकीय परिचय से होती है. पुरानी यादों के साथ, वह बताते हैं कि उनकी दादी ने उन्हें सिकंदर नाम दिया था, जबकि उनके दादा ने उनके लिए संजय नाम चुना था. उन्होंने कहा, "और प्रज्ञा ने राजा साहब".

salman khan.

फिल्म में सलमान की गर्लफ्रेंड बनेंगी रश्मिका

Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna

इसके बाद टीज़र में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए, जिसमें सलमान को उनके सिग्नेचर लार्जर-दैन-लाइफ अवतार में दिखाया गया. टीजर में सलमान दुश्मनों को मारते हुए नजर आ रहे हैं. अपने ट्रेडमार्क स्वैगर के साथ, वह अकेले ही कई विरोधियों को हरा देता है, उन्हें मुक्कों और लातों की झड़ी में आसानी से ढेर कर देता है. एक्शन अलग-अलग सेटिंग में होता है, बीहड़ आउटडोर से लेकर प्लेन की सीमा तक, जो दर्शकों को बेदम कर देता है और उन्हें और देखने के लिए तरसता है. टीजर में "कायदे में रहो फायदे में रहोगे" और "इंसाफ नहीं हिसाब करने आया हूं". जैसे वन-लाइनर्स की भरमार है. टीजर में रश्मिका मंदाना को भी उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में दिखाया गया है. क्लिप में डांस और म्यूज़िक का तड़का भी है.

एक्साइटेड हुए फैंस (Fans Reaction)

Sikandar Teaser

टीजर के सामने आते ही यह जंगल की आग की तरह इंटरनेट पर फैल गया. एक नेटिजन ने लिखा, "क्यों हिलाया ना." दूसरे नेटिजन ने लिखा, "सिर्फ दुश्मनों में नहीं चाहने वालों में बहुत पॉपुलर है अपना भाईजान." एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "ओजी सलमान खान की वापसी." एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, "इस ईद सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है."

ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर' (Sikandar Release)
Sikandar Release

सलमान खान साल 2025 में फिल्म 'सिंकदर' में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर से साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह जोड़ी किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.  

Read More

नेटिजेंस ने Ranbir Kapoor को दिया 'रेड फ्लैग वूमनाइजर का टैग, पत्नी Alia Bhatt ने ऐसे किया रिएक्ट

Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 से जुड़ी नई अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

Chhaava: दिल्ली में 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान लगी भीषण आग, बाल- बाल बचे फैंस

Who was Michelle Trachtenberg: 'Gossip Girl' मिशेल ट्रेचेनबर्ग का अपार्टमेंट में मिला शव, जानें क्या हैं पूरा मामला

Advertisment
Latest Stories