/mayapuri/media/media_files/2025/04/16/9iTMkclXypjr6p430gVt.jpg)
Sohail Khan join Sanjay Dutt and Aayush Sharma Film: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म (Sanjay Dutt film) 'द भूतनी' (The Bhootnii) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 1 मई को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म के अलावा संजय दत्त आयुष शर्मा के साथ एक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. इस बीच संजय दत्त और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसमें बताया है कि सोहेल खान (Sohail Khan) भी साथ काम करेंगे.
संजय दत्त और आयुष के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं सोहेल
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "सोहेल खान पिछले कुछ समय से दो-हीरो वाली कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं और वे इस पर संजय दत्त के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. संजू और सोहेल के बीच पहले ही कई मुलाकातें हो चुकी हैं और दोनों इस स्क्रिप्ट पर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं. इसमें संजय दत्त को एक बड़े अवतार में दिखाया गया है". सूत्र ने आगे बताया कि आयुष शर्मा, जिन्होंने पहले अंतिम और लवयात्री में अभिनय किया है, संजय दत्त के साथ समानांतर मुख्य भूमिका में होंगे.
जल्द शुरु होगी फिल्म की शूटिंग
वहीं रिपोर्ट्स में आगे बताया गया कि, “आयुष शर्मा का लुक एक लड़के जैसा होगा, जो इस अभी तक बिना शीर्षक वाली कॉमेडी में संजय दत्त की बड़ी-से-बड़ी मौजूदगी से अलग होगा. सोहेल और उनकी टीम 2025 की दूसरी छमाही में फिल्म को फ्लोर पर ले जाना चाह रहे हैं और वर्तमान में प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. यह आज की संवेदनाओं के अनुसार बनाई गई फिल्म है, क्योंकि कॉमेडी को परिस्थितिजन्य बताया गया है. फिल्म में गैंगस्टर शैली की झलक है और यह पंजाब में सेट है. इस फिल्म में एक स्टूडियो भी शामिल होगा और एक प्रमुख खिलाड़ी के साथ साझेदारी करने के लिए बातचीत चल रही है”.
संजय दत्त का वर्कफ्रंट (Sanjay Dutt Work Front)
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii) में नजर आएंगे. वहीं 'द भूतनी' के कलाकारों (The Bhootnii Star Cast) में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह (Sunny Singh), पलक तिवारी, (Palak Tiwari) आसिफ खान, निक और अन्य शामिल हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसे दीपक मुकुट और संजय दत्त ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया है. पहले फिल्म अक्षय कुमार की केसरी 2 से टकराने वाली थी. फिल्म अब 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के पास हाउसफुल 5, बागी 4 और सन ऑफ सरदार के सीक्वल के साथ एक पैक लाइनअप है.
Tags : Sohail Khan with wife | sanjay dutt news | sanjay dutt film actress | Sanjay Dutt films | Sanjay Dutt film | Sanjay Dutt's The Bhootnii trailer | The Bhootnii official trailer | The Bhootnii Trailer Release | Aayush Sharma latest news | aayush sharma movie | Aayush Sharma new film | aayush sharma new look Sanjay Dutt film | Aayush Sharma latest news
Read More