महान संगीतकार Jaidev के संगीत से सजे कुछ गीत, जो दिलों को छू जाते हैं ताजा खबर: संगीत की दुनिया के महान संगीतकार जयदेव की आज 38वीं पुण्यतिथि है. वह एक ऐसे संगीतकार है, जिन्होंने अपने गीत में शास्त्रीयता और लोक-परम्परा के मान को बनाये रखा. By Mayapuri Desk 06 Jan 2025 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर संगीत की दुनिया के महान संगीतकार जयदेव की आज 38वीं पुण्यतिथि है. वह एक ऐसे संगीतकार है, जिन्होंने अपने गीत में शास्त्रीयता और लोक-परम्परा के मान को बनाये रखा. अपनी इसी खूबी और फिल्म जगत में अपने संगीत की वजह से उन्होंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए. आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम उनके संगीत से सजे कुछ सदाबहार गीतों के बारे में जानेंगे. गाना- अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम फिल्म- हम दोनों (1961)सिंगर- लता मंगेशकरविडियो क्रेडिट- शिमारो गाना- प्रभु तेरो नाम जो ध्याये फल पाए फिल्म- हम दोनों सिंगर- लता मंगेशकरविडियो क्रेडिट- शिमारो गाना - अभी ना जाओ छोडकर के दिल अभी फिल्म - हम दोनों सिंगर- मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले विडियो क्रेडिट- शिमारो गाना- मैं जिंदगी का साथ निभाता चला फिल्म- हम दोनों सिंगर- मोहम्मद रफ़ीविडियो क्रेडिट- HD सोंग्स बॉलीवुड गाना – नदी नारे ना जाओ श्याम पैयाँ पडूँ फिल्म- मुझे जीने दो (1963)सिंगर- आशा भोसलेविडियो क्रेडिट- Goldmines Gaane Sune Ansune गाना - ये दिल और उनकी निगाहों के साये फिल्म- प्रेम पर्बत (1973)सिंगर- लता मंगेशकरविडियो क्रेडिट- हिंदी सांग्स जंकबॉक्स गाना- हुस्न हाजिर है मोहब्बत की सजा पाने को फिल्म- -लैला मजनू (1976)सिंगर- लता मंगेशकरविडियो क्रेडिट- Evergreen Series गाना- तेरे दर पे आया हूँ कुछ कर के जाऊँगा फिल्म -लैला मजनूसिंगर- मोहम्मद रफ़ी विडियो क्रेडिट- kala Entertainment गाना- दो दीवाने शहर में रात में और दोपहर में फिल्म- घरौंदा (1977)सिंगर- रूना लैला और भूपेंदर सिंह विडियो क्रेडिट- HD सोंग्स बॉलीवुड गाना- तुम्हें देखती हूँ, तो लगता है ऐसे फिल्म- तुम्हारे लिए (1978)सिंगर- लता मंगेशकरविडियो क्रेडिट- Pravir Pant इन गानों में संगीत देने के अलावा जयदेव ने एसडी बर्मन को कई गानों में असिस्ट भी किया है, जिनमें टैक्सी ड्राइवर (1954), हाउस नंबर 44’ (1955), नौ दो ग्यारह (1957), काला पानी (1958) और काला बाजार (1960) फ़िल्में शामिल है. By- Priyanka Yadav Read More अक्षय ने 2024 में अपने निराशाजनक बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया आमिर खान ने की 'लवयापा' में खुशी कपूर और बेटे जुनैद खान की तारीफ जुनैद ने अपने तलाकशुदा माता-पिता संग बड़े होने के अनुभव को किया शेयर जाह्नवी संग काम करने पर बोले राम गोपाल वर्मा, कहा-'मुझे मां पसंद थी..' हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article