Advertisment

महान संगीतकार Jaidev के संगीत से सजे कुछ गीत, जो दिलों को छू जाते हैं

ताजा खबर: संगीत की दुनिया के महान संगीतकार जयदेव का आज जन्मदिन है. वह एक ऐसे संगीतकार है, जिन्होंने अपने गीत में शास्त्रीयता और लोक-परम्परा के मान को बनाये रखा.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Jaidev
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

संगीत की दुनिया के महान संगीतकार जयदेव का आज जन्मदिन है. वह एक ऐसे संगीतकार है, जिन्होंने अपने गीत में शास्त्रीयता और लोक-परम्परा के मान को बनाये रखा. अपनी इसी खूबी और फिल्म जगत में अपने संगीत की वजह से उन्होंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए. 

आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम उनके संगीत से सजे कुछ सदाबहार गीतों के बारे में जानेंगे. 

गाना- अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम 

फिल्म- हम दोनों (1961)
सिंगर- लता मंगेशकर
विडियो क्रेडिट- शिमारो 

गाना- प्रभु तेरो नाम जो ध्याये फल पाए

फिल्म- हम दोनों 
सिंगर- लता मंगेशकर
विडियो क्रेडिट- शिमारो

गाना - अभी ना जाओ छोडकर के दिल अभी

फिल्म - हम दोनों 
सिंगर- मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले 
विडियो क्रेडिट- शिमारो

गाना- मैं जिंदगी का साथ निभाता चला 

फिल्म- हम दोनों 
सिंगर- मोहम्मद रफ़ी
विडियो क्रेडिट- HD  सोंग्स बॉलीवुड



गाना – नदी नारे ना जाओ श्याम पैयाँ पडूँ

फिल्म- मुझे जीने दो (1963)
सिंगर- आशा भोसले
विडियो क्रेडिट- Goldmines Gaane Sune Ansune

गाना - ये दिल और उनकी निगाहों के साये 

फिल्म- प्रेम पर्बत (1973)
सिंगर- लता मंगेशकर
विडियो क्रेडिट- हिंदी सांग्स जंकबॉक्स 

गाना- हुस्न हाजिर है मोहब्बत की सजा पाने को

फिल्म- -लैला मजनू (1976)
सिंगर- लता मंगेशकर
विडियो क्रेडिट-  Evergreen Series

गाना- तेरे दर पे आया हूँ कुछ कर के जाऊँगा 

फिल्म -लैला मजनू
सिंगर- मोहम्मद रफ़ी  
विडियो क्रेडिट- kala Entertainment

गाना- दो दीवाने शहर में रात में और दोपहर में

फिल्म- घरौंदा (1977)
सिंगर- रूना लैला और भूपेंदर सिंह 
विडियो क्रेडिट- HD  सोंग्स बॉलीवुड


गाना- तुम्हें देखती हूँ, तो लगता है ऐसे 

फिल्म- तुम्हारे लिए (1978)
सिंगर- लता मंगेशकर
विडियो क्रेडिट-  Pravir Pant    


इन गानों में संगीत देने के अलावा जयदेव ने एसडी बर्मन को कई गानों में असिस्ट भी किया है, जिनमें टैक्सी ड्राइवर (1954), हाउस नंबर 44’ (1955), नौ दो ग्यारह (1957), काला पानी (1958) और काला बाजार (1960) फ़िल्में शामिल है.

By- Priyanka Yadav

Read More

Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri की धड़क 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस किया इतना कलेक्शन

Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: Ajay Devgn की सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?

Shah Rukh Khan First National Award: नेशनल अवॉर्ड जीतने पर इमोशनल हुए शाहरुख खान, एक्टर ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी

Kalabhavan Navas Died: मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का हुआ निधन, होटल में पाए गए मृत

Advertisment
Latest Stories