Advertisment

Son of Sardaar 2 Nachdi Out: Ajay Devgn और Mrunal Thakur स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' का सॉन्ग 'नचदी' आउट

ताजा खबर: Son of Sardaar 2 Nachdi Out: 'सन ऑफ सरदार 2' का नया सॉन्ग 'नचदी' (Nachdi) रिलीज कर दिया है जिसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

New Update
Son of Sardaar 2 Nachdi Out
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Son of Sardaar 2 Nachdi Out: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी अपकमिंग रिलीज 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) के लिए कमर कस रहे हैं.  फिल्म में एक्टर के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही फिल्म का ट्रेलर (Son of Sardaar 2 Trailer) मेकर्स ने रिलीज किया था जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का नया सॉन्ग 'नचदी' (Nachdi) रिलीज कर दिया है जिसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

गाने में डांस करते दिखे मृणाल ठाकुर और अजय देव

आपको बता दें आज, 14 जुलाई 2025 को मेकर्स ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना 'नचदी' रिलीज कर दिया हैं. गाने में मृणाल ठाकुर और अजय देवगन पार्टी में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में रवि किशन, कुबरा सेठ, संजय मिश्रा नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने 'नचदी' गाने को अपनी आवाज दी है. इसके बोल जानी ने लिखे हैं. फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. 

25 जुलाई को रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'  (Son Of Sardaar 2 Release in 25 July)

Son Of Sardaar 2

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार हैं. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड प्रोडक्शन, सन ऑफ सरदार 2 का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है. एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित, सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली है.

साल 2012 में रिलीज हुई थी 'सन ऑफ सरदार'

son Of Sardaar

फिल्म 'सन ऑफ सरदार' साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थे तो वहीं अभिनेता संजय दत्त ने निगेटिव रोल निभाया था. फिल्म 'सन ऑफ सरदार' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन भी किया था. यही नहीं यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं.

Tags : Son Of Sardaar 2 Movie Trailer | Son Of Sardaar 2 Teaser | Son of Sardaar 2 Release Date | Son of Sardaar 2 Title Track | ajay devgn news | Ajay Devgn film | Ravi kishan | Neeru Bajwa 

Read More

Mohit Suri ने 'Spirit' विवाद पर Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर कही ये बात, बोले-'कोई भी इतना क्रूर...'

Stuntman SM Raju dies: साउथ एक्टर Arya की फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, स्टंट आर्टिस्ट की कार सीक्वेंस करते समय हुई मौत

B Saroja Devi Death: तमिल एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का हुआ निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Kota Srinivasa Rao Death: तेलुगु दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Advertisment
Latest Stories