Advertisment

Sonam Kapoor Second Pregnancy: दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, एक्ट्रेस ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी

ताजा खबर: Sonam Kapoor Pregnancy: एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी कन्फर्म की.

New Update
Sonam Kapoor announces second pregnancy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sonam Kapoor Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी (Sonam Kapoor Pregnancy) कन्फर्म की. सोनम कपूर ने अपना बेबी बंप दिखाते हुए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी (Sonam Kapoor announces second pregnancy)  शेयर की.

Advertisment

Sonam Kapoor Pregnant: सोनम कपूर और आनंद आहूजा बनने जा रहे हैं दूसरी बार पेरेंट्स?

दूसरी बार मां बनेगी सोनम कपूर (Sonam Kapoor announces second pregnancy)

आपको बतादें आज, 20 नवंबर को सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटी लेकिन स्टाइलिश इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ खुशखबरी शेयर की. इन तस्वीरों में उन्होंने विंटेज हॉट पिंक ब्लेजर और मैचिंग स्कर्ट पहनी हुई है. (Sonam Kapoor is expecting her second child) शेयर की गई तस्वीरों में  सोनम कपूर का बेबी बंप नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते उन्होंने लिखा: “MOTHER”. सोनम कपूर की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में पापा बनने वाले आनंद आहूजा ने प्यार बरसाया. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “बेबी मा.. और चिकचच मामा!” 

साल 2022 में एक्ट्रेस ने किया था अपने पहले बच्चे का स्वागत (Sonam Kapoor welcomed her first child in the year 2022)

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सालों की डेटिंग के बाद मई 2018 में शादी की और अगस्त 2022 में वायु का स्वागत किया. अगस्त 2022 में, रांझणा अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट के साथ अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा की. इस पोस्ट में लिखा है, "20.08.2022 को, हमने अपने प्यारे बच्चे का स्वागत किया. इस सफ़र में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार का शुक्रिया. यह तो बस शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई है".

सोनम कपूर का वर्कफ्रंट 

Sonam Kapoor

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन सोनम को इंडस्ट्री में पहचान जरूर मिली. इसके बाद उन्होंने ‘आयशा’, ‘रांझणा’, ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं हैं. सोनम आखिरी बार 2023 में आने वाली क्राइम-थ्रिलर 'ब्लाइंड' में नज़र आई थीं, जो 2011 में इसी नाम की कोरियाई फिल्म का रीमेक है. इसके बाद सोनम कपूर अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित 'बैटल फॉर बिट्टोरा' में अभिनय करेंगी.

sonam kapoor

Orry Drugs Case: ड्रग्स केस में फंसे ओरी, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. सोनम कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा कैसे की? (How did Sonam Kapoor announce her second pregnancy?)

सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी.

2. क्या उन्होंने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की हैं? (Has she shared baby bump pictures?)

हाँ, उनकी घोषणा के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की गईं, जिनमें बेबी बंप नज़र आ रहा है.

3. परिवार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आई है? (What is the reaction from the family? )

परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं.

4. यह सोनम का कौन-सा बच्चा है? (Which child is this for Sonam and Anand Ahuja?)

यह सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दूसरा बच्चा है.

5. क्या डिलिवरी की अनुमानित तारीख बताई गई है? (Has Sonam revealed the expected delivery date?)

नहीं, सोनम ने डिलिवरी डेट का खुलासा नहीं किया है.

Tags : Sonam Kapoor New Photos | sonam kapoor news | sonam kapoor next film

Advertisment
Latest Stories