Advertisment

Sonu Sood: सट्टेबाजी ऐप मामले में ED के सामने पेश हुए सोनू सूद

ताजा खबर: Sonu Sood: सोनू सूद बुधवार को 1xBet नामक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए.

New Update
Sonu Sood appears before ED in Delhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ED questioned Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) बुधवार को 1xBet नामक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. इस मामले (illegal betting app 1xBet case) में पहले मंगलवार, 23 सितंबर को ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.

Advertisment

ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे सोनू सूद

आपको बता दें सोनू सूद 24 सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे मध्य दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे. अधिकारियों के अनुसार, मामले के जांच (Sonu Sood Summoned in Online Betting App Probe) अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा.

कई पूर्व क्रिकेटरों से पूछताछ कर चुकी हैं ईडी

Yuvraj Singh and Robin Uthappa

वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस जांच के तहत पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह के अलावा पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेता मिमी चक्रवर्ती और बंगाली एक्टक अंकुश हाजरा से पूछताछ की है.

1xBet सट्टेबाजी ऐप को लेकर पूछताछ कर रही हैं ईडी 

Actor Sonu Sood

इसके साथ- साथ पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईडी इन मशहूर हस्तियों से पूछताछ कर रहा है ताकि सट्टेबाजी कंपनी द्वारा उनसे विज्ञापन प्राप्त करने के तरीके, भारत में संपर्क के लिए नोडल व्यक्ति, (betting app 1xBet) भुगतान का तरीका (हवाला या बैंकिंग चैनल के माध्यम से नकद) और भुगतान का स्थान (भारत या विदेश में) आदि जैसी जानकारी प्राप्त की जा सके. वहीं रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ईडी जल्द ही इस मामले में उन व्यक्तियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकता है जो ऐप की प्रचार गतिविधियों से प्राप्त कथित आपराधिक आय का उपयोग करते पाए गए हैं. इसके बाद अदालत में आरोप पत्र दायर किया जाएगा.

सोनू सूद का वर्कफ्रंट (Sonu Sood work front)

Sonu Sood

बता दें कि एक्टर सोनू सूद आखिरी बार एक्शन कॉमेडी फिल्म 'माधा गज राजा' में दिखाई दिए थे. इससे पहले, वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी निर्देशन की पहली फिल्म 'फतेह' में नज़र आए थे. इस फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्य और विजय राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म JioHotstar प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: सोनू सूद से ईडी ने किस मामले में पूछताछ की? (Why did ED question Sonu Sood?)

उत्तर: सोनू सूद से 1xBet नामक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई.

प्रश्न 2: पूछताछ कब और कहाँ हुई? (When and where did the questioning take place?)

उत्तर: सोनू सूद 24 सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे मध्य दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे.

प्रश्न 3: किस कानून के तहत बयान दर्ज किया गया? (Under which law was his statement recorded?)

उत्तर: उनका बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया.

प्रश्न 4: पूछताछ में पहले कौन शामिल हुआ था? (Who was questioned in the case before Sonu Sood?)

उत्तर: इस मामले में पहले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से भी सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी.

Tags : Illegal Betting Apps Controversy | Sonu Sood And Others Questioned By ED In Illegal Betting Apps Cas | Sonu Sood News | sonu sood news in hindi | sonu sood news today 

Read More

Thama Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च करने आ रही हैं 'स्त्री'

AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट ने 'वीरा राजा वीरा' केस में एआर रहमान को दी राहत

71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन

Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज

Advertisment
Latest Stories