/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/3c32NHXV3YfzZUbUsA3z.jpg)
Sreeleela faces mistreatment in public: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस समय अनुराग बसु (Anurag Basu) की अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर के साथ श्रीलीला (Sreeleela) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. एक्टर गंगटोक और दार्जिलिंग में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर श्रीलीला का एक वीडियो (Sreeleela Video) काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह डरी हुई नजर आ रही हैं.
भीड में श्रीलीला का जबरदस्ती पकड़ा हाथ
Evadra aa laagesadu 🤣🤣🤣🤣🤣#Sreeleela pic.twitter.com/psUQWZgPxF
— muffi (@MufazzalKapadia) April 6, 2025
आपको बता दें कि दार्जिलिंग शेड्यूल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला भीड़ के बीच से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. जबही एक्ट्रेस को भीड़ में खींच लिया गया, जबकि उनके सह-कलाकार कार्तिक आर्यन हंगामे से अनजान होकर चले गए. श्रीलीला भी इस घटना से परेशान दिख रही थीं और उन्होंने खुद को अपने हाथ से ढक रखा था. इस वायरल वीडियो ने कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को हैरान कर दिया है, जबकि कुछ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि बेहतर सुरक्षा की आवश्यकता है.
फैंस ने जाहिर की चिंता
इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फैन ने लिखा, “श्रीलीला को खींचने वालों को सजा दो.” एक अन्य ने लिखा, “भीड़ का यह व्यवहार दयनीय है, बेचारी श्रीलीला यहां पूरी तरह सदमे में है, उम्मीद है कि लोग भविष्य में इस तरह का व्यवहार करना सीखेंगे.” एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “इस भीड़ में कार्तिक आर्यन को भी खुद सुरक्षा की जरूरत है”.
'तू मेरी ज़िंदगी है' हो सकता है फिल्म का नाम
हाल ही में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपने आधिकारिक आवास पर फिल्म की टीम का स्वागत किया और सिक्किम को फिल्मांकन स्थल के रूप में चुनने के लिए आभार के प्रतीक के रूप में उन्हें पारंपरिक उपहार भेंट किए. हालांकि इस प्रोजेक्ट का आधिकारिक तौर पर नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन शुरू में इसे आशिकी 3 माना जा रहा थालेकिन अटकलें हैं कि अनुराग बसु की फिल्म का नाम 'तू मेरी ज़िंदगी है' (Tu Meri Zindagi Hai) हो सकता है.टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म को कथित तौर पर दिवाली पर रिलीज किया जाएगा.इस फिल्म के इर्द-गिर्द चर्चा के साथ, कार्तिक और श्रीलीला के डेटिंग की अफवाहें भी फैलने लगी हैं.
Tags : Kartik Aaryan Dating Sreeleela | Sreeleela Aashiqui 3 | about Kartik Aaryan | Anurag Basu movies | Aashiqui 3 | Aashiqui 3 Cast | Aashiqui 3 Actress | Aashiqui 3 First Look | Aashiqui 3 Release Date | Aashiqui 3 Teaser | aashiqui 3 Trailer | kartik aaryan film
Read More
Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत