/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/8LYVsWbsziPqd6ZJrosL.jpg)
Jacqueline Fernandez Mother Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मां किम फर्नांडीज (Kim Fernandez) का रविवार, 7 अप्रैल 2025 को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. एक्ट्रेस की टीम ने इसकी पुष्टि की है. उन्हें पिछले महीने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद सांताक्रूज श्मशान घाट पर एक्ट्रेस की मां (Jacqueline Fernandez Mother) का अंतिम संस्कार किया गया.
आईसीयू में एडमिट थी जैकलीन फर्नांडीज
दरअसल, 24 मार्च को जैकलीन फर्नांडीज की मां किम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. खबर मिलते ही जैकलीन तुरंत अपनी मां के पास वापस घर आ गईं. किम को दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था. एक्ट्रेस को अक्सर अपनी मां के पास रहने के लिए लीलावती अस्पताल आते देखा गया है. वहीं पत्नी किम फर्नांडीज के चले जाने के बाद जैकलीन फर्नांडीज के पिता (Jacqueline Fernandez Father) इमोशनल नजर आए.
मां की वजह से आईपीएल सेरेमनी में एक्ट्रेस ने नहीं दी थी प्रस्तुति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने जैकलीन ने गुवाहाटी में आईपीएल समारोह में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि उनकी मां की तबियत ठीक नहीं थी. तब उनके एक करीबी सूत्र ने बताया था, "जैकलीन की मां अभी भी आईसीयू में हैं और ठीक हो रही हैं. परिवार डॉक्टरों से आगे की जानकारी का इंतजार कर रहा है, इसलिए जैकलीन ने अपनी मां के साथ रहना चुना है और दुर्भाग्य से वह आईपीएल समारोह में प्रस्तुति नहीं देंगी".
अपनी मां को लेकर जैकलीन फर्नांडीज ने कही थी ये बात
वहीं एक पुराने इंटरव्यू में जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी मां के बारे में बात की थी. उन्होंने अपनी मां को 'प्रेरणा' बताया और कहा, "मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया. मुझे उनकी बहुत याद आती है. मैं अपने माता-पिता के बिना यहां अकेली रहती हूं. ये दो लोग हैं जो बहुत मजबूत हैं और वे मेरे लिए ऐसी प्रेरणा रहे हैं जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं".
Tags: jacqueline fernandez news | jacqueline fernandez news hindi | Jacqueline Fernandez Mother Kim Fernandez Death
Read More