Stree 2 में नेहा कक्कड़ का नाम बदलने की निर्देशक ने बताई असल वजह ताजा खबर: स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक ने हाल ही में खुलासा किया कि सीबीएफसी सदस्यों ने फिल्म में नेहा कक्कड़ के जोक को 'स्नेहा कक्कड़' से क्यों बदल दिया. By Asna Zaidi 22 Aug 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही हैं. दर्शकों को फिल्म का हर डायलॉग्स और कॉमेडी काफी पसंद आ रही हैं. वहीं अब स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक ने हाल ही में खुलासा किया कि सीबीएफसी सदस्यों ने फिल्म में नेहा कक्कड़ के जोक को 'स्नेहा कक्कड़' से क्यों बदल दिया. स्त्री 2 में नेहा कक्कड़ का नाम बदलने का रहस्य खुला आपको बता दें फिल्म स्त्री 2 के एक सीन में राजकुमार राव अपारशक्ति खुराना को शांत कर रहे होते हो तो वह कहते कि 'रोना बंद कर, तू स्नेहा कक्कड़ नहीं हैं.' ऐसे में अमर कौशिक ने अपने हालिया इंटरव्यू में CBFC सदस्यों ने फिल्म में नेहा कक्कड़ के जोक को 'स्नेहा कक्कड़' से बदलने की वजह बताते हुए कहा, "सीबीएफसी सदस्यों ने कहा कि ऐसे जोक से बुरा लग सकता है. हमें लगा कि उनकी बात सही है और इसलिए हमने उनसे डायलॉग को बरकरार रखने का अनुरोध नहीं किया. वैसे भी, लोगों को तो समझ में आ गया". फिल्म निर्देशक ने अपनी लेखन शैली को लेकर कही ये बात इसके साथ- साथ अमर कौशिक ने आगे कहा, "जब आप कॉमेडी लिखते हैं, तो आप इस तरह के चुटकुले बनाते हैं. जैसे कि जब आप दोस्तों के साथ बैठे होते हैं, तो आप इस तरह की टिप्पणियां करते हैं. यहीं पर मजा आता है. लेखक नीरेन भट्ट और मेरा इरादा यह था कि जिस तरह से लोगों को अपने जीवन में हास्य मिलता है, हम भी उसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं. हम मज़ाक नहीं करते. हमको 'गैग' शब्द से ही नफरत है! जब कोई कहता है 'एक गैग डाल देते हैं', तो मैं कहता हूं 'नहीं चाहिए मुझे गैग'. मेरे लिए गैग उल्टी करने जैसा है!" अमर कौशिक ने की CBFC सदस्यों की तारीफ वहीं अमर कौशिक ने कहा, "इस बार हम जिन सीबीएफसी सदस्यों से मिले, वे बुद्धिमान और समझदार थे. उन्होंने हमारी बात सुनी. हम कई कट ले सकते थे. उन्होंने हमसे कहा, 'हां, इस डायलॉग में समस्या है, लेकिन अगर हम इसे काटते हैं, तो यह स्टोरी को प्रभावित करेगा और हम जानते हैं कि आपने इसे इस-और-इस कारण से जोड़ा है. इसलिए, हम इसे सेंसर नहीं करेंगे'. मैं हैरान था. हम इस बात के लिए तैयार थे कि बहुत सारे डायलॉग काटे जाएंगे. स्त्री 2 ने किया इतना कलेक्शन फिल्म स्त्री 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही हैं. सैकैनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार को 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही 7 दिनों में भारत में 'स्त्री 2' का कुल कलेक्शन अब 275.35 करोड़ रुपये हो गया है.फिल्म 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावाअभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने इसमें खास भूमिका निभाकर खूब तारीफें बटोरी हैं. Read More: Kangana Ranaut की फिल्म Emergency को SGPC ने की बैन लगाने की मांग जॉन अब्राहम ने फिर उठाई सुरक्षा की आवाज, कहा-इसकी आलोचना करना है जरूरी साल 2025 में राजस्थान में शादी करेंगे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला? आलिया भट्ट-शरवरी वाघ इस दिन से शुरू करेंगे Alpha की शूटिंग #actor rajkummar rao #Stree 2 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article