/mayapuri/media/media_files/plBluUNN4tyxpIJGcjxM.png)
Sujit Kumar
Sujit Kumar Birth Anniversary: सुजीत कुमार बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे हैं.अपने करियर में उन्होंने 150 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया. सुजीत कुमार का बचपन का नाम शमशेर बहादुर सिंह था.उनका जन्म 1934 में चकिया, बनारस में हुआ था. वहीं आज 7 फरवरी 2024 को सुजीत कुमार बर्थ एनिवर्सरी हैं. आइए बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर जानते हैं कि सुजीत कुमार के मन में कैसे बढ़ी बॉलीवुड में दिलचस्पी.
इस तरह बॉलीवुड में सुजीत कुमार ने ली थी एंट्री
/mayapuri/media/post_attachments/a3db97ee0aa97a9c1c5d6c9a7093222d14c95e706f8ac02f92243eb9592651ba.jpeg)
बॉलीवुड में एंट्री करने पहले सुजीत कुमार लॉ की पढ़ाई कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने एक कॉलेज प्ले में हिस्सा लिया था. नाटक के जज पैनल में मौजूद मशहूर निर्माता-निर्देशक फणी मजूमदार को उनका अभिनय बेहद पसंद आया. उन्होंने सुजीत की भी खूब तारीफ की और उन्हें एक्टर बनने की सलाह दी थी. इसके बाद सुजीत कुमार की दिलचस्पी फिल्मों में बढ़ने लगी और उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख कर लिया.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/sujit-kumar-film-7-feb_2024-6.jpg)
जब सिगरेट पीते हुए देव आनंद के पीछे भागे थे सुजीत कुमार
/mayapuri/media/post_attachments/693481ac-ba4.jpg)
बॉलीवुड में कदम रखने के बाद सुजीत कुमार को एक्टिंग का पहला मौका सन् 1954 में मिला.फिल्म का नाम था 'टैक्सी ड्राइवर'.इस फिल्म के एक सीन में सुजीत कुमार एक्टर देव आनंद के पीछे सिगरेट पीते नजर आए थे. इसके बाद सुजीत कुमार को फिलमें मिलने लगी. वह 'लाल बंगला', 'एक साल पहले' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. लेकिन कोई खास पहचान नहीं मिली.
राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में सुजीत कुमार ने किया था काम
/mayapuri/media/post_attachments/73d934e3-ab3.jpg)
सुजीत कुमार ने अपने करियर के दौरान सबसे ज्यादा काम राजेश खन्ना के साथ किया.बॉलीवुड फिल्मों में सुजीत ने ज्यादातर हीरो के दोस्त या विलेन का किरदार निभाया.सुजीत कुमार ने अपने करियर में राजेश खन्ना के साथ 12 फिल्में की थीं.लेकिन सुजीत कुमार को स्टारडम तब मिला जब उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. वहां उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं.
/mayapuri/media/post_attachments/9b182adbf7c4d428330c9a9971ba28d184ce15d5d546024deb63922c66938b00.jpg)
भोजपुरी फिल्मों के बने थे स्टार
/mayapuri/media/post_attachments/90534d44dd9151466ff084879fe01ac3d6ca692bec920a6242860fc8236911fd.jpg)
सुजीत कुमार ने भोजपुरी में 'बिदेसिया', 'लोहा सिंह', 'दंगल', 'पान खाए सइयां हमार' और 'चंपा चमेली' जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया था. उनकी साल 1977 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दंगल' भोजपुरी सिनेमा की पहली रंगीन फिल्म है.सुजीत कुमार बाद में फ़िल्म निर्माता बन गये.उन्होंने 90 के दशक में जूही चावला स्टारर 'दरार' और सनी देओल स्टारर 'चैंपियन' का निर्माण किया था.
कैंसर की वजह से एक्टर को हुआ था निधन
/mayapuri/media/post_attachments/4b4149eada2464c89bf2effa64afea6ce1391bfe8f4ec26b1c5876ab07cb1f32.jpeg)
सुजीत कुमार का साल 2010 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर सुजीत आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/20df8c4f-be3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f6d76eaa-328.jpg)
READ MORE
मन्नारा चोपड़ा संग अपने रिश्ते को लेकर अंकिता लोखंडे ने दी प्रतिक्रिया
Sunny Deol इस दिन शुरु करेंगे 'लाहौर 1947' की शूटिंग
'स्त्री 2' के बाद शाहिद के साथ नजर आएंगी Shraddha Kapoor?
संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल पर कंगना रनौत की आलोचना पर दी प्रतिक्रिया
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)