Gulzar Sahab के 90वें जन्मदिन पर सुनील गावस्कर ने किया खास अनुरोध

ताजा खबर: गुलजार साहब का 90वां जन्मदिन भी मनाया गया. इस दौरान सुनील गावस्कर ने 90 साल पूरे करने की खुशी में गुलजार साहब से 100 साल पूरे करने का अनुरोध किया.

New Update
Gulzar sahab
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अनुभवी गीतकार गुलज़ार साहब, संगीतकार और संगीतकार पंडित भवदीप जयपुरवाले और गायक सुमित टप्पू ने 23 अगस्त को मुंबई में एक सितारों से भरे कार्यक्रम में अपना नया एल्बम 'दिल परेशान करता है' लॉन्च किया. इस खास मौके पर गुलजार साहब का 90वां जन्मदिन भी मनाया गया. इस दौरान सुनील गावस्कर ने गुलजार साहब से शतक पूरा करने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे.

सुनील गावस्कर ने गुलजार साहब से किया ये अनुरोध 

आपको बता दें सुनील गावस्कर ने गुलजार साहब के 90 साल पूरे करने की खुशी में कहा,  “अब आपके 90 साल पूरे हो गए. हम सिर्फ सेंचुरी बनाने में, मानते हैं. उम्मीद है कि आप जरूर सेंचुरी मारेंगे. लेकिन ध्यान रहे कि 'स्ट्रेट बैट' से खेल जारी रखनी होगी''. इस पर गुलजार साहब ने जवाब दिया कि "हम जरूर कोशिश करेंगे, क्योंकि हम आप जैसे महान बल्लेबाज थोड़े हैं"!

इवेंट में शामिल हुए कई अतिथि

u

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अद्भुत बल्लेबाज सुनील गावस्कर, पद्मश्री अनुप जलोटा, गदर निर्देशक अनिल शर्मा, गायक नितिन मुकेश, चंदन दास, घनश्याम वासवानी, श्याम सिंघानिया, ललित पंडित , अरुण गोविल, जेडी मजीठिया, विजय दयाल, आनंद डाबरे, अशोक खोसला, कुणाल गांजावाला और कई अन्य हस्तियां मौजूद थे.

गुलजार साहब ने किया कई फिल्मों का निर्देशन

गुलज़ार साहब लौटते मज़दूरों को देख भावुक हो गए, कहा- मरेंगे तो वहीं जा कर  जहां पर ज़िंदगी है!

गुलज़ार साहब ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में कोशिश, परिचय, अचानक, खुशबू, आंधी, मौसम, किनारा, मेरे अपने, मीरा, किताब, नमकीन, इजाजत, लिबास, अंगूर, लेकिन, माचिस और हू तू तू जैसी कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

कई अवॉर्ड्स से सम्मानित कई जा चुके हैं गुलजार साहब

गुलजार साहब को 20 बार फिल्मफेयर और 5 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.उन्हें फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गाने 'जय हो' के लिए साल 2010 में ग्रैमी पुरस्कार भी मिला था.भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें साल 2004 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.वहीं, साल 2013 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Read More:

Stree 2 की सफलता पर अपारशक्ति खुराना ने दी प्रतिक्रिया

प्रभास की Kalki 2 में शामिल होंगे Nani, तेलुगु स्टार ने तोड़ी चुप्पी

बड़े मियां छोटे मियां के बाद YRF संग काम करेंगे Ali Abbas Zafar

'Emergency' को सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट, कंगना ने किया दावा

 

Latest Stories