/mayapuri/media/media_files/2024/12/17/2Zb8RzjEi4IPDgJOVDbp.jpg)
Sunil Pal Kidnapping Case: दिग्गज हास्य कलाकार सुनील पाल का इस महीने की शुरुआत में "अपहरण" कर लिया गया था. जिसके बाद मंगलवार (3 दिसंबर) को सुनील पाल की पत्नी सरिता ने मुंबई पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कुछ घंटों बाद पुलिस ने घोषणा की कि वह सुरक्षित हैं. वहीं अपहरण के बाद कॉमेडियन सुनील पाल ने मामले को सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस का आभार जताया. कॉमेडियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की.
सुनील पाल ने सीएम योगी का किया आभार व्यक्त
/mayapuri/media/post_attachments/st1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/12/image-2024-12-17T124831.640-784x441.jpg?w=1920&resize=1920,1075&ssl=1)
आपको बता दें सुनील पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि नेता राज्य के मुख्यमंत्री बने रहें. “नमस्कार दोस्तों, मैं सुनील पाल हूं. जैसा कि पूरा देश जानता है कि 2 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास एक अपहरण की घटना में मैं शामिल था, जैसा कि आपने सुना होगा. हालांकि, मैं हमारे योगी और यूपी सरकार का दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके मार्गदर्शन में मेरठ पुलिस और यूपी पुलिस ने बहादुरी से इस मामले को संभाला और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.".
अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल रही है- सुनील पाल
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2024/12/04/1820676-whatsappimage2024-12-04at091448.webp)
इसके बाद सुनील पाल ने शेयर किया कि “मुठभेड़ में से एक को टकराव के दौरान पैर में गोली लगी थी और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि अपहरण में कौन-कौन शामिल थे. भगवान न करे कि ऐसी स्थिति किसी के सामने आए और ऐसा कैसे हो सकता है जब यूपी में योगी सरकार है? योगी जी, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सीएम बने रहें और ऐसे ही काम करते रहें. सत्यमेव जयते".
3 दिसंबर को सुनील पाल की पत्नी ने दर्ज कराई थी एफआईआर
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/Sunil-Pal-Kidnapping-Case.jpg)
आपको बता दें 3 दिसंबर को उनकी पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. वहीं सुनील पाल अब अपने घर आ चुके हैं. घर वापस आने के बाद सुनील पाल ने अपने अपहरण से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सुनील पाल ने अपनी किडनैपिंग की दास्तां ब्यां करते हुए कॉमेडियन ने कहा, “यह एक बड़ा अपहरण था और इसकी शुरुआत तब हुई जब मुझे 2 दिसंबर को हरिद्वार में एक कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला.”
किडनैपर्स ने सुनील पाल से मांगे 20 लाख रुपये
/mayapuri/media/post_attachments/www.growjustindia.com/wp-content/uploads/2024/12/Sunil-Pal.jpg)
बता दें किडनैपर्स ने सुनील से 20 लाख रुपए फिरौती के तौर पर मांगे. इस बारे में बताते हुए सुनील ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, जिसके बाद वे 10 लाख रुपए पर राजी हो गए. मैंने पैसे इकट्ठा करने के लिए मुंबई में अपने कई दोस्तों को फोन किया और अपनी आजादी के लिए उन्हें 7.5-8 लाख रुपए दिए". वहीं कॉमेडियन ने खुलासा किया कि उन्हें घर वापस जाने के लिए 20,000 रुपए लेकर दिल्ली-मेरठ रोड पर छोड़ दिया गया था. वहीं सुनील पाल ने मुंबई के स्थानीय मीडिया को यह भी बताया कि उनके पति घर वापस आ गए हैं. वह बिल्कुल ठीक हैं, और उन्होंने पुलिस को अपना बयान दिया है.
Read More
Sonu Sood की फिल्म 'Fateh' का सॉन्ग 'Hitman' आउट
पोर्नोग्राफी विवाद पर Raj Kundra ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी
उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर भावुक हुए Amitabh Bachchan
Amit Shah को 'हनुमान' कहने के बाद Varun Dhawan ने दिया बड़ा बयान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)