Advertisment

Sunjay Kapur property dispute :करिश्मा और बच्चों को पुर्तगाली नागरिकता दिलाने में मदद कर रहे थे संजय कपूर? व्हाट्सएप चैट्स ने खोला नया राज़

ताजा खबर: दिल्ली हाईकोर्ट में दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है. हाल ही में कोर्ट में....

New Update
Sunjay Kapur property dispute
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Sunjay Kapur property dispute: दिल्ली हाईकोर्ट में दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की लगभग 30,000 करोड़ (Sunjay kapur net worth) रुपये की संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है. हाल ही में कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेज़ों और व्हाट्सएप चैट्स ने यह साफ कर दिया है कि संजय अपनी मौत से पहले भी अपने बच्चों और पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर के संपर्क में थे.

करिश्मा और बच्चों के साथ गहरे रिश्ते (Sunjay Kapur property dispute)

Advertisment

Karisma Kapoor's ex-husband Sunjay Kapur

करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक (sunjay kapoor karishma kapoor divorce) भले ही हो चुका था, लेकिन उनके रिश्ते पूरी तरह खत्म नहीं हुए थे. करिश्मा के बच्चे समायरा और कियान कपूर द्वारा दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि उनके पिता के साथ उनका रिश्ता मजबूत और भावनात्मक था. अदालत में जमा किए गए चैट्स से यह भी पता चलता है कि संजय अपने बच्चों और करिश्मा के लिए हर वक्त खड़े रहते थे.

Sunjay Kapur

इन चैट्स में एक खास बात यह भी सामने आई कि संजय, करिश्मा और बच्चों को पुर्तगाल की नागरिकता दिलाने की प्रक्रिया में मदद कर रहे थे. उन्होंने करिश्मा को यह भी बताया था कि भारतीय पासपोर्ट रखने के साथ दोहरी नागरिकता संभव नहीं है, इसलिए उन्हें अपना पासपोर्ट छोड़ना होगा. यह इस बात का प्रमाण है कि तलाक के बावजूद उनके बीच विश्वास और सहयोग की डोर कायम थी.

संपत्ति विवाद का कारण (sunjay kapur property)

Sanjay Kapur

समायरा और कियान ने कोर्ट में यह दावा किया है कि उनके पिता की बनाई गई वसीयत (Will) असली नहीं है और उसे गढ़ा गया है. उनका आरोप है कि संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया कपूर ने फर्जी वसीयत तैयार करवाई और उन्हें पिता की संपत्ति से गलत तरीके से बाहर कर दिया.इस मामले में पहले संजय की मां रानी कपूर ने भी दावा किया था कि बेटे की मौत के सदमे में रहते हुए उनसे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए थे. बच्चों की तरफ से दाखिल याचिका में यह मांग की गई है कि फर्जी वसीयत को अमान्य घोषित किया जाए और उन्हें उनके अधिकार मिलें.

मुकदमे में कौन-कौन हैं पक्षकार

Sunjay Kapur

इस केस में प्रिया कपूर, उनके बेटे, रानी कपूर और वसीयत की एग्जीक्यूटर श्रद्धा सूरी मारवाह प्रतिवादी हैं. करिश्मा के बच्चों का कहना है कि उन्हें जानबूझकर वसीयत से बाहर किया गया, जबकि संजय अपने अंतिम दिनों तक उनके साथ संपर्क में थे.

संजय कपूर का प्रोफेशनल जीवन (about sunjay kapur)

Karisma Kapoor

संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे और भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बड़ा नाम थे. वे CII (Confederation of Indian Industry) के उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन भी रहे. उनकी जिम्मेदारी के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और तीन केंद्र शासित प्रदेश आते थे.संजय कपूर ने तीन शादियाँ की थीं. उनकी पहली पत्नी डिजाइनर नंदिता महतानी थीं, जिनसे दो साल बाद उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी की और दोनों के दो बच्चे हुए—समायरा और कियान. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की और उनसे एक बेटा हुआ.

FAQ

प्रश्न 1. संजय कपूर कौन थे?
उत्तर: संजय कपूर एक नामी उद्योगपति थे और सोना कॉमस्टार (Sona Comstar) के चेयरमैन थे. वह भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बड़ा नाम माने जाते थे और CII (Confederation of Indian Industry) नॉर्थ रीजन के चेयरमैन भी रह चुके थे.

प्रश्न 2. संजय कपूर और करिश्मा कपूर का रिश्ता क्या था?
उत्तर: करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं – समायरा कपूर और कियान कपूर. बाद में दोनों का तलाक हो गया.

प्रश्न 3. पुर्तगाल की नागरिकता को लेकर नया विवाद क्या है?
उत्तर: कोर्ट में पेश किए गए व्हाट्सएप चैट्स से पता चला है कि संजय कपूर करिश्मा और बच्चों को पुर्तगाल की नागरिकता दिलाने में मदद कर रहे थे.

प्रश्न 4. संजय कपूर की संपत्ति को लेकर विवाद क्यों है?
उत्तर: संजय कपूर की लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर विवाद चल रहा है. उनके बच्चों का आरोप है कि दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने फर्जी वसीयत तैयार करवाई और उन्हें संपत्ति से बाहर कर दिया.

प्रश्न 5. इस मुकदमे में कौन-कौन पक्षकार हैं?
उत्तर: इस केस में करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान याचिकाकर्ता हैं. प्रतिवादियों में प्रिया कपूर, उनका बेटा, रानी कपूर (संजय की मां) और वसीयत की एग्जीक्यूटर श्रद्धा सूरी मारवाह शामिल हैं.

Controversy On Sunjay Kapur Wil | Sunjay Kapur Death | sunjay kapur family | karishma kapoor news | karishma kapoor movies | karishma kapoor latest updates | karishma kapoor latest news | Karishma Kapoor kids | karishma kapoor instagram

Read More

Culpa Nuestra Trailer: नोआ और निक की अधूरी मोहब्बत का आखिरी पड़ाव, 16 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर

Kunickaa Sadanand Son Ayaan : कुनिका सदानंद और कुमार सानू के रिश्ते बेटे अयान लाल ने खोले पुराने राज़, बताया ‘टॉक्सिक’

Sunita Ahuja on Govinda : गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का खुलासा "हर हीरोइन से......"

Shirya Saran Birthday : खूबसूरती, अदाकारी और डांस से सजी एक चमकदार जर्नी

Advertisment
Latest Stories